Advertisement

क्या भारत के रूस से S-400 मिसाइल खरीदने पर लगेगा बैन? इस अमेरिकी सांसद ने कही बड़ी बात  

अमेरिकी सांसद टेड क्रूज ने कहा कि पिछले एक साल में जो बाइडेन प्रशासन के दौरान भारत के अमेरिका के साथ रिश्ते काफी खराब हुए हैं. 

क्या भारत के रूस से S-400 मिसाइल खरीदने पर लगेगा बैन? इस अमेरिकी सांसद ने कही बड़ी बात  

Russia Ukraine Conflict.

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदीः रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का असर भारत की विदेश नीति पर भी पड़ने लगा है. भारत के रूस के साथ संबंधों को लेकर अमेरिका नाराजगी भी जता चुका है. इस बीच अमेरिका में रिपब्किलन पार्टी के नेता और प्रभावशाली सांसद टेड क्रूज ने देश के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से कहा कि रूस से S-400 मिसाइल खरीदने के लिए भारत पर ‘अमेरिकी विरोधियों से प्रतिबंधों के माध्यम से मुकाबला करने का अधिनियम’ (CAATSA) के तहत कोई भी प्रतिबंध लगाना ‘असाधारण मूर्खता’ होगी.

भारत पर बैन लगाना होगा मूर्खतापूर्ण कदम - टेड 
टेड क्रूज ने कहा कि इस प्रकार की रिपोर्ट मिली हैं कि बाइडन प्रशासन पृथ्वी पर सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के खिलाफ CAATSA प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. मुझे लगता है कि यह फैसला असाधारण रूप से मूर्खतापूर्ण होगा. क्रूज ने पिछले सप्ताह कहा था कि बाडइन प्रशासन में भारत और अमेरिका के संबंध खराब हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Yogi Adityanath दोबारा बने मुख्यमंत्री तो UP में एक साथ टूटेंगे कई रिकॉर्ड

'बाइडेन प्रशासन में भारत-अमेरिका संबंध खराब हुए'
टेड क्रूज ने कहा कि भारत कई क्षेत्रों में एक अहम साझेदार है और हाल के कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका का गठबंधन और गहरा एवं मजबूत हुआ है, लेकिन बाइडन प्रशासन में यह पीछे की ओर जा रहा है. उन्होंने यूक्रेन में रूस के आक्रमण के निंदा प्रस्ताव पर मतदान के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की अनुपस्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश नहीं है, जिसने ऐसा किया है.

क्रूज ने सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष एक अन्य सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले एक साल में बाइडन प्रशासन के तहत भारत के साथ संबंध ‘काफी खराब’ हुए हैं, जो संयुक्त राष्ट्र में भारत के हाल में उपस्थित नहीं रहने से जाहिर है.

(इनपुट - भाषा) 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement