Advertisement

Cororna Virus XE का पहला केस मुंबई में मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया इनकार, क्या है पूरा मामला?

ओमिक्रोन का नया वेरिएंट XE के अलावा कप्पा वैरिएंट का भी एक केस मुंबई में  मिला है. 376 नमूनों का परीक्षण किया गया था जिनमें से 230 मुंबई के थे.

Latest News
Cororna Virus XE का पहला केस मुंबई में मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया इनकार, क्या है पूरा मामला?

मुंबई में मिला XE वेरिएंट का पहला केस

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: मुंबई में कोविड-19 के ओमिक्रोन के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है. यहां ओमिक्रॉन के XE वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है. ओमिक्रोन के कप्पा वेरिएंट का भी एक केस मिला है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, नए वेरिएंट के मरीज में कोई भी गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहा है. 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, नहीं है XE वेरिएंट
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि यह केस XE वेरिएंट का नहीं है. जिस महिला में इसके लक्षण की बात कही गई है वह 50 साल की हैं और साउथ अफ्रीका से वापस लौटी हैं. यात्रा से लौटने के बाद महिला का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव था. INSACOG ने टेस्ट रिपोर्ट के हर पहलू की विस्तार से जांच की है और पाया है कि यह XE वेरिएंट नहीं है. हालांकि, अभी तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में XE वेरिएंट ही लिखा गया है 

किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी 
कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एक मरीज में कोरोना के XE वेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस वेरिएंट की शुरुआत युनाइटेड किंगडम से हुई थी. बीएमसी ने अपने ताजा सीरो सर्वे में बताया है कि शहर में XE वैरिएंट और कप्पा वैरिएंट के एक-एक मामले की पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 230 लोगों की रिपोर्ट सीरो सर्वे के लिए भेजी गई थी. इनमें से 21 लोगों को अस्पातल में एडमिट कराया गया है. किसी भी मरीज को ऑक्सीजन या फिर गहन निगरानी की जरूरत नहीं पड़ी है.

पढ़ें: Covid 4th Wave: इन 10 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज़

ज्यादा संक्रामक वेरिएंट है ये 
XE वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह ओमिक्रोन वेरिएंट के दो स्ट्रेन्स BA.1 और BA.2 को मिलकर बना है. इसका पहला केस ब्रिटेन में पाया गया था और इसे XE वैरिएंट नाम दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशंका जताई है कि यह वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला साबित हो सकता है. 

भारत के लिए खतरे की घंटी? 
भारत में कोरोना केसों में लगातार कमी देखी जा रही है और एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से कम होते हुए 15 हजार से कम रह गई है. ऐसे में अब XE वेरिएंट का पाया जाना चिंताएं बढ़ाने वाला है. 

पढ़ें: क्या अब हर साल लगवानी होगी Covid Vaccine? जानिए बूस्टर डोज पर क्या है एक्सपर्ट की राय

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement