Advertisement

Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में महीन धूल कणों के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था. वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) अति गंभीर स्तर पर पहुंच चुका था, लेकिन पूरा दिन बारिश होने के कारण सारी धूल हवा से धुल गई है और प्रदूषण का स्तर घट गया है.

Latest News
Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन

Delhi Rain के चलते राजधानी की हवा की गुणवत्ता सुधर गई है. (फोटो-PTI)

Add DNA as a Preferred Source

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि शुक्रवार को पूरा दिन हुई बारिश के चलते हवा से धूल के कण धुल जाने के कारण प्रदूषण का स्तर अचानक नीचे आ गया है. इससे जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचंकाक (Delhi AQI) अचानक 300 के करीब आ गया है. प्रदूषण के स्तर में आए सुधार और हवा साफ होने के चलते केंद्र सरकार की प्रदूषण विरोधी कमेटी CAQM ने शुक्रवार देर रात GRAP-3 के प्रतिबंधों में ढील दे दी है. इसके चलते दिल्ली-NCR में कई कामों पर लगी रोक हट गई है.

अब भी खराब की श्रेणी में है AQI
दिल्ली का AQI लेवल शुक्रवार शाम 7 बजे घटकर 324 पर आ गया था. इससे यह 'अति गंभीर' की कैटेगरी से हटकर 'खराब' की श्रेणी में आ गया है. CAQM (Commission for Air Quality Management) ने कहा कि हवा की गुणवत्ता सुधरने के चलते ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. हालांकि पहले और दूसरे चरण के प्रतिबंध अब भी बरकरार रहेंगे. 

अगले 3 दिन भी होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन भी राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाके में बारिश होने की संभावना जताई है. इससे हवा की क्वालिटी में और ज्यादा सुधार होने के आसार हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजिक्ल फोरकास्ट्स के मुताबिक, बारिश से हवा में जमे धूल के मोटे कण पूरी तरह धुल जाएंगे, जिससे हवा की क्वालिटी बहुत बढ़ियास्तर पर आ जाएगी.

GRAP-3 के प्रतिबंध हटने से ये काम शुरू होंगे

  • ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटने से निजी क्षेत्र के गैरजरूरी कंस्ट्रक्शन फिर से शुरू हो पाएगा.
  • कक्षा-5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन के बजाय हायब्रिड मोड में ऑनलाइन-ऑफलाइन, दोनों तरीके से हो पाएगी.
  • BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध ग्रैप-3 खत्म होने के बाद हट जाएगा.

(With PTI/ANI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement