Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CUET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से, 30 तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीयूईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल से खुलेंगे.

CUET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से, 30 तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने का मन बना रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

जारी अधिसूचना के अनुसार, अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीयूईटी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल से खुलेंगे, स्टूडेंट्स 30 अप्रैल तक इस एंट्रेंस के लिए https://cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. यूजीसी एफ्लिएटेड 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए होने वाली परीक्षा जुलाई में होगी.

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब एनटीए 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों (central universities) में प्रवेश के लिए एक आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

ये भी पढ़ें- Pramod Sawant Oath Ceremony: प्रमोद सावंत आज लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ, PM मोदी-शाह समेत ये नेता होंगे शामिल

इसे लेकर NTA ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, स्टूडेंट्स को देशभर की इन यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए एक ही फॉर्म भरने की सुविधा मिलेगी. CUET के स्कोर के आधार पर यूजी एडमिशन होंगे. हालांकि अगर कोई यूनिवर्सिटी क्लास 12 के पिछले साल के स्टूडेंट्स को इस साल एडमिशन लेने की अनुमति देती है तो ऐसे स्टूडेंट्स भी CUET दे सकेंगे. 

सीयूईटी के बाद, प्रत्येक विश्वविद्यालय एनटीए द्वारा तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देगा और कोई सामान्य परामर्श नहीं होगा. CUET 2022 हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी नाम की 13 भाषाओं में पेश किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement