Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई से दहशत में 70 मुस्लिम परिवार, कईयों ने छोड़ा गांव, जानिए क्या है पूरा मामला

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो के 11 दोषियों की रिहाई के बाद रंधिकपुर गांव के मुस्लिम परिवार दहशत में आ गए हैं. फिर से हिंसा ना भड़क जाए इस खौफ की वजह से कई परिवार गांव छोड़कर चले गए हैं.

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई से दहशत में 70 मुस्लिम परिवार, कईयों ने छोड़ा गांव, जानिए क्या है पूरा मामला
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) में उम्रकैद की सजा पाए दोषियों की रिहाई के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. दोषियों को उनकी सजा पूरी होने तक जेल में ही डालने की मांग की जा रही है. वहीं, खबर है कि दोषियों की रिहाई के बाद से 70 से ज्यादा मुस्लिम परिवार दहशत में आ गए हैं. इनमें से कुछ परिवार अपनी सुरक्षा को देखते हुए गांव छोड़ कर चले गए हैं.

दरअसल, गुजरात के दाहोद (Dahod) जिले के रंधिकपुर गांव के एक निवासी ने दावा किया कि बिलकिस बानो के 11 दोषियों की रिहाई के बाद से मुस्लिम परिवार दहशत में जी रहे हैं. उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगी है. उन्होंने कहा कि गांव वालों को डर है कि दोषियों के रिहा होने से फिर से हिंसा ना भड़क जाए. इसी खौफ की वजह से कई मुस्लिम परिवार गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने जिला कलेक्टर को आग्रह किया है कि वो दोषियों की सजा पूरी होने तक जेल में डालें और गांव को सुरक्षा प्रदान करें.

ये भी पढ़ें- Bilkis Bano रेप केस के दोषियों को मिले सम्मान से देवेंद्र फडणवीस नाराज, बोले- यह गलत है

गांव की सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रंधिकपुर गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आर. बी. देवधा ने कहा कि कुछ ग्रामीण अपना घर छोड़कर दूसरे शहर में अपने रिश्तेदारों के साथ रहने चले गए हैं. पुलिस गांव के लोगों के संपर्क में है और उनकी चिंताओं को दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल से रिहा हुए 11 दोषी रंधिकपुर के पास सिंगवड़ गांव के निवासी हैं लेकिन वो इलाके में मौजूद नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Yamuna Expressway पर सफर करने वालों को झटका! देना होगा ज्यादा टोल, ये रही पूरी डिटेल

15 अगस्त को गुजरात सरकार ने किया था रिहा
गौरतलब है कि 15 अगस्त को बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया था. इन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन 15 साल की जेल की सजा काटने के बाद गुजरात सरकार ने उनकी रिहाई के आदेश दिए थे. इन दरिंदों ने 3 मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान दाहोद (Dahod) जिले के रंधिकपुर गांव की रहने वाली बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया था और उनके परिवार के 7 लोगों की बेहरमी से हत्या कर दी थी. कोर्ट ने इन दरिंदों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement