भारत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वो राज्य की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं.
डीएनए हिंदीः पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) एक्शन मोड में आ गए हैं. आज वह पंजाब की जनता के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि वो पंजाब की जनता के लिए बड़ा फैसला करने वाले हैं, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 17, 2022
कुछ ही देर में एलान करूँगा...।
ट्वीट कर दी जानकारी
भगवंत मान ने पंजाबी और हिंदी में किए ट्वीट में कहा, 'पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में ऐलान करूंगा.'
बता दें कि भगवंत मान ने बुधवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वह पंजाब के 17वें सीएम बने हैं. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगत सिंह के गांव खटकर कलां में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.