Advertisement

Uttar Pradesh News: आजमगढ़ में बेकाबू हुई वकील की कार, तीन लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौत

Uttar Pradesh News: आजमगढ़ जिले में यह हादसा उस समय हुआ, जब एक वकील अपनी कार को तेज गति से दौड़ाकर ले जा रहा था, लेकिन अचानक उसने कार के ऊपर से कंट्रोल खो दिया. पुलिस ने वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Latest News
Uttar Pradesh News: आजमगढ़ में बेकाबू हुई वकील की कार, तीन लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौत

सांकेतिक चित्र

Add DNA as a Preferred Source

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है. तेज रफ्तार कार से जा रहे एक वकील ने अचानक स्टेयरिंग पर कंट्रोल खो दिया. इससे कार सीधी सड़क किनारे बने एक छोटे से ढाबे में घुस गई, जिसके चलते 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से 85 साल के एक बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दो अन्य की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मरने वाले बुजुर्ग भी वकील ही थे. उनकी पहचान अधिवक्ता शंकर सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस मामले में कार मालिक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग अधिवक्ता को रौंदती चली गई कार
आजमगढ़ के थाना कोतवाली इलाके में उकरौड़ा गांव निवासी अधिवक्ता संतोष सिंह अपने स्विफ्ट कार से बेहद तेज गति से जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बवाली मोड़ चौराहे के पास कार बेहद तेज रफ्तार के कारण बेकाबू हो गई, जिससे वह पैदल गुजर रहे बुजुर्ग अधिवक्ता शंकर सिंह को रौंदती हुई सीधे सड़क किनारे बने छोटे से ढाबे में जा घुसी. इस दौरान कार की चपेट में आकर एक साइकिल सवार और रोडवेज कर्मचारी अमरेश राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दीदारगंज थाना इलाके के सुरहान गांव निवासी शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. 

ढाबे में भी हुआ है भारी नुकसान
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी रहे ढाबा मालिक ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी. इसके चलते ही ड्राइवर उस पर कंट्रोल नहीं बना पाया. हादसे से दुकाननुमा ढाबे में भी भारी नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार मालिक अधिवक्ता संतोष सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृत बुजुर्ग अधिवक्ता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement