Advertisement

कौन हैं IPS ओपी सिंह, जिन्हें IPS Y पूरन कुमार की आत्महत्या विवाद के बीच बनाया हरियाणा का डीजीपी

ओपी सिंह 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं. जिनकों हरियाणा के विभिन्न जिलों में एसपी और आईजी के रूप में सेवा देने का अनुभव रह चुका है.

रईश खान | Oct 14, 2025, 07:17 PM IST

1.IPS ओपी सिंह बने हरियाणा के डीजीपी

IPS ओपी सिंह बने हरियाणा के डीजीपी
1

हरियाणा सरकार ने 1991 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश सिंह (IPS OP Singh) को हरियाणा का नया एडिशनल डीजीपी नियुक्त किया है. IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद DGP शत्रुजीत सिंह कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है.
 

Advertisement

2.FSL निदेशक से सीधा डीजीपी

FSL निदेशक से सीधा डीजीपी
2

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा सिंह ने नियुक्ति आदेश जारी करते हुए कहा कि ओपी सिंह, जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) मधुबन के निदेशक और हरियाणा स्टेट बैंकिंग निगम के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. अब वे हरियाणा DGP कार्यभार को भी संभालेंगे.
 

3.IPS वाई पूरन कुमार ने अपने घर में किया था सुसाइड

IPS वाई पूरन कुमार ने अपने घर में किया था सुसाइड
3

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और प्रशासनिक सुचारूता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.  बता दें कि IPS वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली थी.
 

4.सुसाइड नोट में DGP पर लगाया था गंभीर आरोप

सुसाइड नोट में DGP पर लगाया था गंभीर आरोप
4

दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार का 8 पेज का सुसाइड नोट मिला था. जिसमें उन्होंने 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, करियर बर्राबद करने और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. दिवंगत IPS ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर भी आरोप लगाया कि उन्हें उनको नौकरी से स्थायी रूप से हटाने की साजिश रची.
 

5.एसपी और आईजी के रूप में दे चुके सेवा

एसपी और आईजी के रूप में दे चुके सेवा
5

ओपी सिंह 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं. जिनकों हरियाणा के विभिन्न जिलों में एसपी और आईजी के रूप में सेवा देने का अनुभव रह चुका है. ओपी सिंह का जन्म बिहार के जमुई जिले के नूमर गांव में हुआ था. वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं.
 

6.31 दिसंबर को होंगे रिटायर

31 दिसंबर को होंगे रिटायर
6

ओपी सिंह को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है. वह 31 दिसंबर 2025 को वो रिटायर हो जाएंगे.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement