भारत
राजधानी दिल्ली में दिसंबर के महीने में बारिश देखने मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कड़कड़ाती ठंड पड़ सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया. यहां शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दिल्ली में बारिश हुई थी. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. सुबह के वक्त दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था. बारिश होने के साथ ही प्रदूषण में भी गिरावट देखने को मिली है.
ग्रैप-4 की पाबंदियां हटीं
केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की सभी पाबंदियों को हटाने की बात कही है. पिछले कई महीनों से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 लागू किया गया था. हालांकि, अब कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए चरण I, II और III के तहत कार्रवाई लागू रखने की बात भी कही है.
दिल्ली में घटा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को सुबह के वक्त कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया. हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए ग्रैप-4 की पाबंदियां को हटा दिया गया है, इसके साथ ही ग्रैप- 1,2 और 3 की पाबंदियों को जारी रखने की बात कही गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.