भारत
Weather Update: दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और भारत में भी ठंड लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है. लोगों को कंबल और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आइए जानते है आज के मौसम का हाल
Weather Update: इस समय देश के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली के आस-पास तामपान में रोज की रोज गिरावट दर्ज की जा रही है. दिसंबर के महीने के बस लगभग 10 दिन बचे हुए है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक ठंड अपने असली रूप में आ जाएगी. फिलहाल ही ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. एनसीआर में तो कोहरा भी इतना छा जाता है कि विजिबिलिटी भी कम हो जाती है.
दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी ठिठुरन
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली इलावा भी जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब में भयानक सर्दी पड़ रही है. इन राज्यों के कई जिलों में तो कोहरा और तेज शीतलहर चलने की आशंका जताई जा रहा है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में अभी भी कोहरे की परत छाई हुई है. वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- हाईस्पीड नेवी बोट ने फेरी में मारी टक्कर, गेटवे ऑफ इंडिया के पास हादसे में 3 नौसैनिक समेत 13 लोग मरे, पढ़ें अपडेट
यलो अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के भी कई जिले इस समय भीषण ठंड से जूझ रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में जैसे पुणे के बारामती में तापमान 7.8 डिग्री के नीचे आ गया है. पुणे और नासिक में न्यूनतम तापमान 8 दर्ज किया गया है. राजस्थान में घना कोहरा छाया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट जारी कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.