Advertisement

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भारी कोहरे का सितम, अभी और लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले पांच दिनेां तक भारी कोहरा और ठिठुरन भरी ठंड रहेगी जारी. IMD की चेतावनी शीतलहर अभी और बढ़ा सकती है ठंड

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भारी कोहरे का सितम, अभी और लुढ़केगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में कैसा रहेगा आज मौसम, दिल्ली में पड़ेगी कितनी ठंड, आइए जानते हैं विस्तार से. (तस्वीर-PTI)

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत में ठिठुरन भरी ठंड (Cold) शुरू हो गई है. यह अगले कुछ और दिनों तक बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोहरे की भी चेतावनी जारी की जो अगले पांच दिनों तक रहेगी. राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert Issued) जारी किया है. वहीं हरियाणा से लेकर पंजाब के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बनी हुई है. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कुछ राहत रहेगी. 

दरअसल, रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और सोमवार को इसी समय 20 डिग्री रहने का अनुमान है. रविवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले तीन दिनों में अत्यधिक कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में राजधानी दिल्ली में ​गलन वाली ठंड बढ़ने संभावना जताई है. यह अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. वहीं आईएमडी ने "हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में रात और सुबह में 25-26 दिसंबर के घंटे और उसके बाद तीव्रता में कमी आएगी.

इन जगहों पर शीतलहर से ​लुढ़केगा तापमान

आईएमडी ने उत्तर भारत से लेकर पश्चिमी राज्यों में शीतलहर तापमान को और गिरा सकती है. इससे ठिठुरन और गलन भरी ठंड बढ़ने के आसार है. इससे राहत पाने के अगले कुछ दिनों तक कोई आसार नहीं है. वहीं ट्रैफिक विभाग ने भी कोहरे में धीमी गती में इंडिकेटर जलाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की नसीहत दी है. ताकी किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. वहीं आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ तटीय स्थानों के लिए अगले दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement