Vande Bharat Express: पीएम मोदी देंगे इस राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेंगी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2023, 05:10 PM IST

Vande Bharat Express (File Photo)

Vande Bharat Train News: देश में दौड़ रही 8 वंदे भारत ट्रेन की लिस्ट में दो ट्रेन और जुड़ने जा रही हैं. ये मुंबई से चलेंगी.

डीएनए हिंदी: Indian Railways- देश में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है. अब महाराष्ट्र को एकसाथ दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. ये दोनों ट्रेन मुंबई से चलेंगी, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर ट्रैक पर उतारेंगे. आधुनिक सुविधाओं वाली इन दोनों वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भी चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. इनमें से एक वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को मुंबई पहुंचेगी, जबकि दूसरी ट्रेन 6 फरवरी को मुंबई पहुंचने की संभावना है. उद्घाटन से पहले इन ट्रेन का मुंबई के बाहरी घाट वाले इलाकों में ट्रायल रन करके देखा जाएगा.

मुंबई से सोलापुर और शिरडी के लिए दौड़ेंगी ये ट्रेन

इन दोनों वंदे भारत ट्रेन में से एक मुंबई से सोलापुर तक चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन मुंबई से शिरडी तक चलाई जाएगी. सोलापुर जाने वाली ट्रेन करीब 6.35 घंटे में 455 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यह ट्रेन भोर घाट होते हुए सोलापुर तक जाएगी. भोर घाट पुणे के रास्ते में करजत और खंडाला के बीच फेमस स्पॉट है. मुंबई से शिरडी जाने वाली ट्रेन का 340 किलोमीट का सफर 5.25 घंटे का रहेगा. यह ट्रेन मुंबई से चलकर थाल घाट होते हुए शिरडी पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन में होती हैं ऐसी आधुनिक सुविधाएं

देश में चालू की गईं वंदे भारत ट्रेन सेवाएं देखने में बुलेट ट्रेन जैसी लगती हैं. हालांकि इनकी 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड बुलेट ट्रेन से बेहद कम है, लेकिन इनमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. वंदे भारत ट्रेन में CCTV कैमरे, GPS आधारित ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट और मेट्रो ट्रेन जैसे ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं हैं. 

इन शहरों में चल रही अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

vande bharat express pm modi vande bharat Vande Bharat Train