Advertisement

Sambhal News: 46 साल बाद संभल में खुला हनुमान-शिव मंदिर, भारी पुलिस बल के बीच हर ओर लगे जय श्रीराम के नारे

Sambhal Temple News: संभल के दीपा सराय एरिया में 46 सालों के इंतजार के बाद हनुमान-शिव मंदिर खोला गया है. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच मंदिर के दरवाजे खोले गए. 

Latest News
Sambhal News: 46 साल बाद संभल में खुला हनुमान-शिव मंदिर, भारी पुलिस बल के बीच हर ओर लगे जय श्रीराम के नारे

संभल में 46 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर

Add DNA as a Preferred Source

उत्तर प्रदेश का संभल (Sambhal) एक बार फिर चर्चा में हैं. शहर का 46 साल पुराना हनुमान-शिव मंदिर शनिवार को खोल दिया गया है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंदिर के दरवाजे खोले गए. इस बीच बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. पुलिस ने आम लोगों से शांति बनाने की अपील की है. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. संभल में बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से इलाके में तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. 

4 दशक से बंद पड़ा था मंदिर 
संभल पुलिस ने बताया कि यह मंदिर 4 दशक से बंद पड़ा था. हमें सूचना मिली कि कुछ लोग मंदिर पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद हमारी पुलिस टीम यहां पहुंची और अतिक्रमण को रोका गया है. पुलिस विभाग के लोगों ने ही मंदिर की साफ-सफाई का काम किया है और इसके बाद मंदिर खोल दिया गया है. पुलिस ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही, किसी भी प्रकार की तनाव बढ़ाने वाली गतिविधियों से आम लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के DPS समेत कई और स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस


संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण की जानकारी मिलने के बाद हमने यहां आकर कार्रवाई की है. मंदिर की साफ-सफाई के बाद अब दरवाजा खोल दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर इलाके में रहने वाले एक हिंदू परिवार ने ही बनाया था. सालों पहले परिवार मंदिर में ताला लगाकर यहां से पलायन कर गया. अब सालों के इंतजार के बाद मंदिर खुला है और स्थानीय लोग इससे काफी खुश हैं.


यह भी पढ़ें: आज फिर से दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार,  भारी सुरक्षाबल तैनात, इंटरनेट हुआ बंद


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement