Advertisement

UP: 'मैने आपको वोट दिया है अब आप दुल्हन दिलवा दीजिए', वोट के बदले युवक ने विधायक से की गजब की मांग

UP News: विधायक बृजभूषण राजपूत का एक वीडियो एक बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने उनसे वोट के बदले शादी कराने की मांग की है.

Latest News
UP: 'मैने आपको वोट दिया है अब आप दुल्हन दिलवा दीजिए', वोट के बदले युवक ने विधायक से की गजब की मांग
Add DNA as a Preferred Source

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक अनोखा वाकया सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत से जुड़ी है. जब एक 44 वर्षीय युवक ने उनसे वोट के बदले शादी कराने की मांग कर डाली. यह मांग सुनकर विधायक समेत वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

विधायक से कर दी शादी की मांग
विधायक बृजभूषण राजपूत का यह वीडियो उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जी अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुके थे. तभी पेट्रोल पंप पर काम करने वाला कर्मचारी, अखिलेंद्र खरे, विधायक से अपनी शादी कराने की मांग करता है. उसने कहा कि उसने चुनाव में विधायक को वोट दिया था और अब वह चाहता है कि विधायक उसकी शादी करवा दें.


यह भी पढ़ें: इस अधिकारी ने ड्रग्स केस में बनाई थी शाहरुख खान की चक्करघिन्नी, अब लड़ेगा महाराष्ट्र चुनाव?


MLA ने किया ये सवाल 
अखिलेंद्र खरे ने कहा कि मैं करवा चौथ के दिन पैदा हुआ था, लेकिन मेरा करवा चौथ मनाने वाला कोई नहीं है. इस पर विधायक जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि आपकी शादी मैं कैसे करवाऊं? और यह काम मुझे क्यों करना चाहिए?" अखिलेंद्र ने जवाब दिया, "क्योंकि मैंने आपको वोट दिया है. यह सुनकर विधायक बृजभूषण राजपूत मुस्कराते हैं और कहते हैं कि ठीक है, वह उसकी शादी करवाने की कोशिश करेंगे. आगे बातचीत में जब विधायक ने अखिलेंद्र से पूछा कि वह किस तरह की जीवनसाथी चाहता है, तो पास में खड़ा उसका एक साथी बताता है कि अखिलेंद्र किसी खास जाति से शादी नहीं करना चाहता. इस पर विधायक जी ने उसे समझाते हुए कहा कि हमें सभी जातियों का सम्मान करना चाहिए और इंसानियत सबसे पहले होनी चाहिए.

इस दौरान अखिलेंद्र ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता है और 6,000 रुपये मासिक कमाता है. साथ ही, उसके पास 13 बीघा जमीन भी है, जिसकी मौजूदा कीमत काफी ज्यादा है. विधायक बृजभूषण ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसके लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने में मदद करेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement