Advertisement

UP: पुलिस अंकल, हमारे पापा ने हमें पीटकर टॉयलेट में बंद रखा', थाने पहुंचकर मासूमों ने बताई दर्दनाक कहानी

UP Crime News: यूपी के संभल जिले से एक मामला सामने आया है, जहां मां के मौत के बाद सौतेले पिता ने  मासूम बच्चों को बेरहमी से मारा और टॉयलेट में बंद कर दिया. साथ ही तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखा. 

Latest News
UP: पुलिस अंकल, हमारे पापा ने हमें पीटकर टॉयलेट में बंद रखा', थाने पहुंचकर मासूमों ने बताई दर्दनाक कहानी
Add DNA as a Preferred Source

Sambhal Crime: यूपी के संभल जिले में मां की मौत के बाद सौतेले पिता द्वारा मासूम बच्चों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यहां सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें तीन दिनों तक भूखा-प्यासा रखने के बाद टॉयलेट में बंद कर दिया. गांव के लोगों ने बच्चों की स्थिति देखी तो उन्हें बाहर निकाला और मामले की सूचना बच्चों के मामा को दिया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

टॉयलेट में रखता था बंद 
मुरादाबाद के निवासी इन बच्चों की मां का देहांत कुछ समय पहले हुआ था. इसके बाद दोनों बच्चे अपने सौतेले पिता के साथ रह रहे थे. पड़ोसियों ने देखा कि सौतेले पिता बच्चों को भूखा-प्यासा रखने के साथ ही नियमित मारपीट करता था. घर के टॉयलेट में बंद कर दिया था. ग्रामीणों ने बच्चों के मामा को सूचित किया, जिन्होंने आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस के अनुसार, बच्चों की हालत देख और पूछताछ में उन्होंने सौतेले पिता द्वारा किए गए अत्याचार की बात बताई.


ये भी पढ़ें- Earthquake: झारखंड और जमशेदपुर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता


'पुलिस अंकल पापा ने हमें पीटकर टॉयलेट में बंद दिया 
बच्चे ने पुलिस के सामने कहा कि हमारे सौतेले पापा ने हमें पीटकर टॉयलेट में बंद रखा और तीन दिन तक खाना भी नहीं दिया. अब हम मामा के जाएंगे, लेकिन हमें सौतेले पापा के साथ मत भेजना, क्योंकि पापा और चाचा हमारे साथ मारपीट करते रहते हैं. हमारी कोई गलती नहीं होती. फिर भी पिटकर दो दिन तक टॉयलेट में भी बंद कर देते हैं. डर के कारण हम आवाज भी नहीं निकाली. वहीं बच्चों के मामा संजीव सैनी ने बताया कि मेरी बहन की मौत के बाद वह बच्चों के साथ मारपीट करता था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement