भारत
Mahakumbh 2025: पुलिस ने कहा कि फेसबुक पर डाली गई महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं की मौत की झूठी पोस्ट से लोगों में दहशत फैल गई थी. मामले की जांच की जा रही है.
महाकुंभ मेले में 11 श्रद्धालुओं की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अवकाश कुमार सिंह ने शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया कि लालू यादव संजीव नामक युवक ने महाकुंभ स्नान के दौरान 11 भक्तों के हार्ट अटैक से मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, पकड़ी थाने में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर लालू यादव संजीव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर अवकाश कुमार सिंह ने शिकायत की थी अवकाश ने बताया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े एक शख्स ने फेसबुक पर गलत जानकारी पोस्ट की थी.
फेसबुक पर डाला था पोस्ट
पोस्ट में आरोप लगाया गया, 'महाकुंभ स्नान के दौरान ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. जबकि कुछ भक्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ICU इमरजेंसी कैंप में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. पुलिस ने कहा कि फेसबुक पर डाली गई महाकुंभ की इस झूठी पोस्ट के कारण लोगों में दहशत फैल गई.
यह भी पढ़ें- 70 जिलों की पुलिस, 2700 CCTV, NSG से लेकर ATS तक... महाकुंभ की सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को जांच सौंपी गई. DSP ने बताया कि गलत अफवाह फैलाने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.