भारत
यूपी के संभल में चोरी करने घुसे चोरों ने चोरी छोड़कर खाने का मजा लिया. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
उत्तर प्रदेश के संभल से एक अनोखी खबर सामने आ रही है. यहां एक दुकान में चोर चोरी करने के लिए घुसा लेकिन आगे जो हुआ वो सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. पहले तो चोर ने काजू-बादाम देखा और पेटभर काजू बादाम खाया. खाने के बाद वो चोरी करना भूलकर खुशी से नाचने लगा. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
क्या है पूरा मामला
मामला संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र का है. जहां दुकान में घुसकर चोर चोरी करना भूलकर नाचने लगा. हालांकि, दुकान के मालिक ने करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का माल चोरी होने की बात कही है. मामले में दुकान के मालिक ने शिकायत दरेज काई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में चोर को खुशी से नाचते हुए साफ देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Chennai: बाथरूम में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश, प्लास्टिक के थैले में लिपटा मिला सिर, जानें पूरा मामला
चोर नकाब पहनकर दुकान में घुसा था. अंदर घुसते ही इस चोर ने कीमती चीजें खंगालने की कोशिश की. इतने में उसे महंगे काजू, बादाम और अखरोट नजर आ गए. चोर ने मेवा खाना शुरू किया और खुशी से नाचने लगा. दुकान मालिक का कहना है कि चेहरे पर नकाब होने की वजह से चोर को पहचान पाना मुश्किल है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से