भारत
UP News: यूपी के शाहजहांपुर में एक बारात में शराब कि वजह से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की मौके पर पुलिस को बुलाया गया और बारात बिन दुल्हन के ही लौट आई
UP News: यूपी के शाहजहांपुर में एक बारात आई थी. दूल्हा द्वार पर खड़ा हुआ था कि तभी दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. दरअसल शादी में कुछ लोग शराब पीकर खूब आतिशबाजी करने लगे. दुल्हन पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया.
दोनों ओर से चले लात-घूंसे
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ओर से लात घूंसे चलने लगे. इस झड़प में कई दोनों ही पक्षों के कई लोगों के चोटें भी आई है. उधर दुल्हन को जब ये सब पता चला तो उसने शादी करन से मना कर दिया. ये सुनकर दोनों पक्षो में अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों ने समझाया लेकिन दुल्हन एक ही जिद पर अड़ी रही.
वधू पक्ष ने लगाया अभद्रता का आरोप
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. दोनों पक्ष थाने पहुंचे और काफी देर तक पंचायत हुई. जब किसी भी तरह से दोनों वर और वधू पक्ष में सहमति नहीं बनी तो एक दूसरे का समान लौटा दिया गया और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. लड़की पक्ष के कुछ लोगों का कहना है कि शराबियों ने मंच पर चढ़कर अभद्रता की है जिसकी वजह से ये विवाद हुआ है. हालांकि पुलिस ने इसको लेकर इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- UP: जेल से छूटते ही ब्रेक डांस करने लगा शख्स, लोगों ने कहा- रेमो डिसूजा भी इसके आगे फेल, देखें Video
पुलिस का कहना है कि
पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि 'आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी. शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा अधिक कर रहे थे. जिस वजह से दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया. जिस वजह से आगे की कार्रवाई नहीं की गई. अभद्रता का आरोप गलत है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.