भारत
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने ऐसी कर्रवाई को तानाशाही बताया है.
चंद्रशेखर ने कही ये बात
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जब तक न्यायपालिका है, कोई भी सरकार अपने आप को तानाशाह न समझे. जिन अधिकारियों ने बिना दोष सिद्ध किए सरकार को खुश करने के लिए बुलडोजर चलाया, अगर उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाए तो फिर उनके सपनों में भी बुलडोजर नहीं आएगा. यह सरकार के गाल पर एक जोरदार तमाचा है. अब सरकार ऐसा कुछ करने से पहले सौ बार सोचेगी."
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में खतरे में है सिद्धारमैया सरकार? बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप
बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "ये भाजपा की उत्तर प्रदेश की सरकार को जोरदार तमाचा है कि बिना दोषी सिद्ध हुए या कोर्ट के निर्णय के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते हैं. मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं." चंद्रशेखर आजाद के अलावा कई नेताओं ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.