भारत
यूपी के सहारनपुर में दो लड़कियों के साथ मारपीट हुई. दोनों युवतियां घर लौट रही थीं तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां दो मुस्लिम युवकों ने दो मुस्लिम लड़कियों का हिजाब उतारकर उन्हें पीटा. मामले में पीड़ित युवतियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आरोप है कि युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
दो लड़कियों को पीटा
सहारनपुर में बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के से बात करने के शक में दो मुस्लिम युवकों ने थप्पड़ जड़ दिया. दोनों लड़के इतने भड़क गए कि दोनों लड़कियों का हिजाब उतरवाकर देखा और उनकी वीडियो भी बनाई गई. जब लड़का मुस्लिम निकला तो लड़की के परिजनों को बुलाने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए काटी अपनी ही चार उंगलिया, जानें क्या है पूरा मामला
लड़कियों ने बताया कि इन युवकों को शक था कि या तो ये दोनों मुस्लिम लड़कियां नहीं है और इन्होंने बुर्का पहना हुआ था. लेकिन जब हिजाब उतरवाया गया और पूछताछ हुई तो दोनों लड़कियां मुस्लिम निकली. इसके साथ ही वो लड़का भी मुस्लिम था. युवतियों ने शिकायत में बताया कि वो लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था.
लड़कियों का वीडियो भी बनाया
युवतियों ने बताया कि उन्होंने हिजाब उतरवाया और जबदस्ती वीडियो बनाया. लड़कियों से कहा कि वो अपने पिता और भाई से बात कराए. दोनों लड़कियों ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो हंगामा कर रहे मुस्लिम युवकों ने मारपीट शुरू कर दी और जबरन उनका हिजाब भी उतारने लगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.