भारत
यूपी के हाथरस में मां ने बेटी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. मौत का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर 2 साल पहले अपने पति को जान से मार दिया था. इस मामले में स्थानीय अदालत ने 45 वर्षीय कांति देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस घटना में उनकी नाबालिग बेटी भी शामिल थी. महिला ने बाताया कि उसका पति उसे घर से बाहर नहीं जानें देता था. ऐसे में पत्नी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली.
क्या है पूरा मामला
ये मामला 27 अगस्त 2022 का है, जब हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में कांति देवी ने अपनी 17 साल की बेटी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया थी जहां दो दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस को ममाले की जानकारी तब हुई जब उनके 18 साल के बेटे ने खुलासा किया.
घर से बाहर जाने में रोक-टोक करता था पति
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दंपति के बीच आए दिन विवाद होते थे. कांति देवी का पति उनपर अनैतिक आरोप लगाता था और उन्हें घर से बाहर नहीं जाने देता था. इन्हीं बातों से नाराज होकर कांति देवी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. अदालत ने कांति देवी को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही उसकी नाबालिग बेटी का मामला किशोर न्यायालय में चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.