भारत
यूपी के लखनऊ में एक बैंक में चोरी हो गई. चोरों ने लॉकर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित बैंक में शनिवार रात चोरी की घटना सामने आई है. दरअसल, इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में शनिवार रात को चोर दीवार तोड़कर घुस गए. इसके बाद चोरों ने सुरक्षा अलार्म सिस्टम तोड़कर लॉकर काटा और करोड़ों के गहने लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस ने दी जानकारी
घटना का खुलासा रविवार को हुआ जब बैंक बंद था. दोपहर के समय में स्थानीय लोगों ने बैंक के पीछे खाली पड़े प्लॉट में कटी हुई दीवार देखी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी वारदात का पता चला. चोर इलेक्ट्रिक कटर के साथ बैंक में दाखिल हुए थे. चोरों ने करीब डेढ़ से दो घंटे तक बैंक के अंदर रहकर चोरी को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-Haryana Crime: तलाक के बाद शख्स ने ली सास की जान, सिर काटकर Ex वाइफ के प्रेमी को सौंपा
चोरों ने लॉकर तोड़कर गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बैंक अधिकारियों के अनुसार, गहनों की कीमत करोड़ों रुपये हो सकती है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.