भारत
यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि पापा ने मम्मी की हत्या कर दी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 4 साल की मासूम ने अपनी दादी को वीडियो कॉल करके कुछ ऐसा बताया जिसे सुन बूढ़ी दादी के भी होश उड़ गए. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बच्ची ने अपनी दादी को वीडियो कॉल किया और कहा दादी पापा ने मम्मी को लटका दिया. मम्मी कुछ बोल नहीं रही है. बच्ची ने फोन ऊपर किया तो महिला की शव फंदे से लटका हुआ था.
बच्ची ने वीडियो कॉल कर बताया मां की हत्या का सच
बच्ची की बात सुनकर बूढ़ी दादी चौंक गई और उसने बिना समय गंवाए पुलिस और परिवार के बाकी सदस्यों को इस बात की सूचना दी. इसके बाद परिवार तुरंत गाजियाबाद से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के पिता को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: मिथुन बनकर फिरोज ने लड़की के साथ लिए सात फेरे, पहली पत्नी ने कर दिया खेल, जानें पूरा मामला
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत महिला रूबी रानी (35) मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के बिकमपुर कुलवाड़ा के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका थी. 2019 में रूबी का शादी रोहित से हुई थी. परिवार ने दावा किया है कि ये हत्या है, आत्महत्या नहीं. रोहित रूबी पर पैसे के लिए दबाव बनाता था. पैसों की बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमार्ट की रिपोर्ट के बाद ही जांच आगे बढ़ाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.