Advertisement

होली पर जबरदस्ती लगा दिया रंग, गुस्साए दोस्त ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

Crime News: तेलंगाना में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया क्योंकि उसने मना करने के बावजूद रंग लगा दिया.

होली पर जबरदस्ती लगा दिया रंग, गुस्साए दोस्त ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया

Representative Image

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: तेलंगाना में होली के मौके पर जबरन रंग लगाना एक दोस्त को ही भारी पड़ गया. मना करने के बावजूद रंग लगाने से गुस्साए एक युवक ने अपने दोस्त पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जला दिया. इस हमले में पीड़ित का शरीर 35 फीसदी जल गया है. हालांकि, वह खतरे से बाहर है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.

यह मामला तेलंगाना के मेडक जिले के मरपल्ली का है. यहां 7 मार्च को होली खेली गई थी. मरपल्ली के रहने वाले बी अंबादास उर्प अंजैया भी होली खेल रहे थे. दोपहर में उनका दोस्त शब्बीर उन्हें मिल गया. अंबादास और अन्य लोगों ने शब्बीर को रोक लिया और रंग लगाने की कोशिश करने लगे. शब्बीर ने उन लोगों को रोका कि उसे रंग न लगाएं.

यह भी पढ़ें- CCTV में दिखीं अतीक अहमद की पत्नी, उमेश पाल की हत्या से पहले शूटर से की थी मुलाकात

35 फीसदी जल गया शरीर
अंबादास और उसके साथी नहीं माने और जबरन रंग लगा दिया. इससे शब्बीर इतना गुस्सा गया कि उसने पेट्रोल की बोतल का पूरा पेट्रोल अंबादास पर पलट दिया. इसके बाद उसने अंबादास को आग लगा दी और वहां से फरार हो गया. आग लगने से अंबादास का शरीर 35 फीसदी झुलस गया. आनन-फानन में अंबादास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें- केरल में बड़ा हादसा, कार को टक्कर मारने के बाद चर्च में घुसी बस, सामने आया भयानक VIDEO

डॉक्टरों ने बताया है कि अब अंबादास खतरे से बाहर है. पुलिस ने अब शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. शब्बीर को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement