Advertisement

रेडिशन होटल के पास धमाके की आवाज सुनी, दमकल विभाग को सुबह 9:18 बजे कॉल मिली, दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की आवाज, दिल्ली पुलिस, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, दिल्ली- महिपालपुर में DTC बस का टायर फटा, DTC बस का टायर फटने से आवाज सुनी गई, रेडिसन होटल के पास बस का टायर फटा था | दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास दिखा उमर, दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास दिखा था उमर, धमाके से पहले मस्जिद में गया था उमर नबी, पुरानी दिल्ली की मस्जिद में गया था उमर नबी | आतंकी उमर का नया वीडियो सामने आया, अरुणा आसफ अली रोड पर दिखा उमर, | टीम D में सबको अलग-अलग काम मिले थे, टीम के सभी लोग कोडवर्ड में बात करते थे, टीम D जैश के टॉप कंमाडर के संपर्क में थी | ऑपरेशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी शाहीन, जैश के आतंकी शाहीन को मैडम सर्जन बुलाते, ऑपरेशन हमदर्द को तीन कैटेगरी में बांटा गया था, पैसे का लालच देकर महिलाओं को जोड़ना था | आतंकी शाहीन को मैडम सर्जन नाम दिया गया, ऑपेरशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी शाहीन, मुस्लिम महिलाओं को हमदर्दी दिखाकर जोड़ना था काम | आतंकी उमर का एक और CCTV सामने आया, दिल्ली के आसिफ अली रोड पर घूमता दिखा, धमाके से पहले मस्जिद में गया था उमर, मस्जिद में 10 मिनट से ज्यादा रुका

'महिला हूं, माल नहीं', उद्धव गुट के सांसद पर भड़कीं शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी

शाइना एनसी के शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी बनने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट अरविंद सावंत ने विवादित बयान दिया है, जिसके बाद शाइना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जानें पूरा मामला.

Latest News
'महिला हूं, माल नहीं', उद्धव गुट के सांसद पर भड़कीं शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी

उद्धव सेना के नेता के बयान पर शाइना एनसी ने किया पलटवार.

Add DNA as a Preferred Source

महाराष्ट्र में नवंबर महीने में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से जोरो आजमाइश जारी है. सभी पार्टियों पूरजोर तरीके से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. इसको लेकर नामांकन भी हो चुके हैं. प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं. इस गर्माए हुए सियासी माहौल में जमकर बयानबाजियां हो रही हैं. इसी कड़ी में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी के ऊपर एक विवादित टिप्पणी कर दी है, जिसके जवाब में शाइना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि शाइना एनसी बीजेपी की नेता थीं, वो लंबे समय से बीजेपी प्रवक्ता की हैसियत से मीडिया में पार्टी का पक्ष रखती आई हैं. हाल ही में उन्हें शिवसेना शिंदे गुट की ओर से मुंबादेवी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी, और एनडीए की ही हिस्सेदार पार्टी शिवसेना शिंदे गुट को जॉइन कर लिया है. उनके पार्टी बदलने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'यहां पर चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चल पाता है.' उनके इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई हो चुका गया है. 


ये भी पढ़ें: टीम मोदी के 'चाणक्य' अब नहीं रहे, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के थे चीफ


शाइना ने अरविंद सावंत के बयान पर उठाया सवाल
अरविंद सावंत के इस बयान के बाद शाइना एनसी ने कहा कि 'मैं महिला हूं, माल नहीं हूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'वे एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते हैं, एक काबिल महिला, जो एक प्रोफेशनल भी है, वो जब सियासत के मैदान में उतरती है तो आप ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे? मोदी जी की अगुवाई में हम लोगों ने कार्य किया है. आप लोगों का हाल इसलिए ऐसा हुआ है, क्योंकि आपने एक महिला को माल बोलकर संबोधित किया है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement