भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तमिलनाडु में स्कूल बंद का ऐलान, अलर्ट जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2023, 09:49 AM IST

School closed

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन के चलते इसके आसापास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

डीएनए हिंदीः तमिलनाडु में लगातार बारिश होने के कारण कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. बारिश की शुरुआत कल यानी 1 फरवरी से हुई है और यह लगातार जारी है. इसलिए भारी बारिश के चलते कई स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया है जिसमें माइलादुत्रयी, तिरुवरुर  और नागपट्टिनम जिला शामिल है. यह घोषणा जिला अधिकारी की ओर से की गई है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन के चलते इसके आसापास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ये डिप्रेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसी उम्मीद है कि यह आज कमजोर हो जाएगा. हालांकि तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में 3 फरवरी तक देखने को मिलेगा.

बढ़ सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, श्रीलंका के तट से लगभग 80 किमी दूर और तमिलनाडु के कराईकल से 400 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन बना था. इसके कारण आज यानी 2 फरवरी को बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी और श्रीलंका तमिलनाडु तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी. इसके अलावा इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

यह डिप्रेशन धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ेगा लेकिन 3 फरवरी तक मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका के पश्चिमी तट और कोमोरिन क्षेत्र में बना रहेगा जिसके कारण इन इलाकों में 04 फरवरी 2023 तक बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.
 

tamil nadu Tamil nadu heavy rain School Closed