Advertisement

Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल हैक, 'बीयर बाइसेप्स' बना 'टेस्ला'

Cyber attack: बुधवार रात मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर साइबर अटैक हुआ. हैकर्स ने इनके दो यूट्यूब चैनल को हैक कर उसका नाम बदल दिया.

Latest News
Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया का यूट्यूब चैनल हैक, 'बीयर बाइसेप्स' बना 'टेस्ला'

Ranveer Allahbadia

Add DNA as a Preferred Source

Ranveer Allahbadia News: रणवीर अल्लाहबादिया मशहूर यूट्यूबर हैं, उन्हें उनके चैनल 'बीयर बाइसेप्स' के लिए जाना जाता है. रणवीर बुधवार की रात एक साइबर हमले का शिकार हो गए. साइबर हमलावरों ने उनके 2 यूट्यूब चैनलों को हैक करके उनके नाम बदल दिए. बीयर बाइसेप्स के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर "टेस्ला" कर दिया गया, जबकि उनके पर्सनल चैनल का नाम "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया. 

हैकर्स ने बदले नाम
हैकर्स ने अस्वीकृत रूप से उनके चैनलों पर पहुंच हासिल की और वहां मौजूद सारे इंटरव्यू और पॉडकास्ट को हटा दिया. उन सभी वीडियो की जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के पुराने कार्यक्रमों की स्ट्रीमिंग की गई. इस घटना के बाद उनके चैनल पर कोई मौलिक कंटेंट नहीं बचा था. ये साइबर हमला तब हुआ, जब हाल ही में भारत के सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को भी हैक किया गया था. रणवीर के बीयर बाइसेप्स चैनल पर भी हैकर्स ने नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" कर दिया, जिससे उनके फॉलोअर्स के बीच चिंता बढ़ गई.


ये भी पढ़ें: ऑफिस का वर्क प्रेशर क्यों बन रहा है जानलेवा! लखनऊ से पुणे तक क्यों हो रही मौतें, डिटेल में समझिए


कम उम्र में की थी यूट्यूब चैनल की शुरुआत 
रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपने कंटेंट बनाना शुरू किया था. आज उनके पास कुल 7 यूट्यूब चैनल हैं. इन सभी चैनलों पर लगभग 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके कंटेंट और विषयों को काफी पसंद करते हैं. उनके चैनल पर फिटनेस, सेल्फ-इंप्रूवमेंट, मोटिवेशन और पॉडकास्ट जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement