भारत
Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां बाड़ी में टेंपो और बस की जोरदार टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. जानकारी सामने आ रही है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. तभी बाड़ी सदर थाना इलाके के सुनीपुर के पास यह हादसा हो गया.
इस हादसे का शिकार हुआ टेंपो धौलपुर जिले का ही है. वहीं जिस बस के साथ टेंपो टकराया है वह यूपी के फिरोजबाद जिले की है. स्थानीय लोगों के अनुसार 12 लोगों की मौत हुई है और 1 व्यक्ति अभी घायल है. ये हादसा इतना भायनक था कि टेंपो को चीथड़े उड़ गए. बस का भई उपरी हिस्सा टूट गया साथ ही आगे का शीशी भी टूट गया है.
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में थीं. धौलपुर जिला पुलिस के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए.
पुलिस ने बताया कि बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी में गुमट मोहल्ला में रहने वाले नहनू एवं जहीर के परिवार के साथ यह हादसा हुआ है. वे लोग बरौली गांव अपने रिश्तेदारों के यहां गए थे और उसके बाद भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.