भारत
Rahul Gandhi On Congress Vs BJP: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आईआईटी मद्रास के एक स्टूडेंट को दिया जवाब वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच में क्या फर्क है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईआईटी (IIT) मद्रास के एक स्टूडेंट ने नेता विपक्ष से कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच का फर्क पूछा था. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच मुख्य अंतर विचारधारा के स्तर पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच सबको साथ लेकर विकास करने की है. बीजेपी लोगों को ट्रिकल डाउन विकास करने में विश्वास रखती है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सोच है कि सबसे ऊपर वाले का विकास करो और नीचे तक यह पहुंचेगा. कांग्रेस समावेशी विकास में यकीन रखती है. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर न्यायसंगत विकास में यकीन रखते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक, अब महाराष्ट्र में होगा खेला?
BJP पर साधा निशाना, कांग्रेस की सोच बताई
राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस की सोच है कि संसाधनों का वितरण न्यायसंगत तरीके से होना चाहिए. यह विकास का ज्यादा समावेशी तरीका है जिसमें समाज के सभी वर्गों का समावेशी विकास संभव है. बीजेपी ट्रिकल डाउन इफेक्ट में विश्वास रखती है. इसमें ऊपर के लोगों का विकास होता है और यह नीचे तक पहुंचता है. यह समावेशी तरीका नहीं है.'
शिक्षा के महत्व पर राहुल गांधी ने दिया जोर
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकारों को शिक्षा पर ज्यादा जोर देना चाहिए. गुणवत्ता वाली शिक्षा सरकारों की जिम्मेदारी है. यह ऐसे छात्रों के लिए जरूरी है, जो निजी संस्थानों से महंगी शिक्षा हासिल नहीं कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए, तो दोनों ही पार्टियों की दृष्टिकोण में कुछ भिन्नता हो सकती है. कमोबेश दूसरे देशों के साथ संबंधों के स्तर पर ज्यादा फर्क नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: 'BJP और AAP दोनों RSS के प्रोडक्ट', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.