Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, बैलेट बॉक्स में कैद मुर्मू और सिन्हा की किस्मत!

Presidential election 2022: संसद भवन में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग की शुरुआत 10 बजे हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोटिंग की. जेपी नड्डा ने दूसरे नंबर पर वोटिंग की.

Presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, बैलेट बॉक्स में कैद मुर्मू और सिन्हा की किस्मत!

यशवंत सिन्हा और द्रौपदी मुर्मू.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश को आने वाले कुछ दिनों में नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. सोमवार को हुई वोटिंग में शाम 5 बजे तक वोड डाले गए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जीत तय मानी जा रही है. उनके पास पर्याप्त दलों का समर्थन है. यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) की राह बेहद कठिन है. 21 जुलाई को यह तय हो जाएगा कि राष्ट्रपति कौन बनने वाला है. 

संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे ही शुरू हो गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उनके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने वोट डाला. दोपहर एक बजे तक 83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, इस दौरान में 616 सांसदों और नौ विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

President Election: राष्ट्रपति की क्या होती हैं शक्तियां, कितनी मिलती है सैलरी और अन्य सुविधाएं, जानें सबकुछ 

व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे मुलायम सिंह यादव

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे. मुलायम वोट डालने के दौरान लड़खड़ा गए और उन्हें मतदान का एक और मौका दिया गया. वहीं बीजेपी नेता नीतीश प्रामाणिक भी पहली कोशिश में ठीक तरह से मतदान नहीं कर सके और उन्हें नियमों के तहत मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए दूसरा मौका दिया गया. मनमोहन सिंह भी व्हीलचेयर पर थे और मतदान अधिकारियों ने वोट डालने में उनकी मदद की.

संसद का सत्र कैसे बुलाया जाता है? कार्यवाही पर हर मिनट कितना होता है खर्च, जानें सबकुछ

चुनाव में किसा पड़ला है भारी?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए  देशभर के करीब 5,000 सांसद और विधायकों को अपना मताधिकार का इस्तेमाल करना था. 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए देश की संसद के अलावा राज्य विधानसभाओं में वोटिंग हुई. अब 21 जुलाई को वोटों की गिनती होनी है और  अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे. 

अशोक स्तंभ को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद, अपमान पर क्या कहता है कानून?

एनडीए की उम्मीदरवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में बीजेपी, जेडीयू, बीजेडी, वाईएसआरसीपी, बीएसपी, AIADMK, टीडीपी, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और झामुमो जैसे दलों को नेताओं ने वोट किया. वहीं यशवंत सिन्हा को कांग्रेस, एनसीपी, सपा, टीआरएस जैसे दलों का साथ मिला, हालांकि पार्टी के कई नेताओं ने क्रॉस वोटिंग भी की है. 

कैसे कहां हुई वोटिंग?

दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की वोटिंग 5 बजे से पहले ही पूरी हो गई थी. 70 सदस्यी विधानसभा के 68 सदस्यों ने मतदान किया. मुस्तफाबाद के विधायक हाजी युनूस हज यात्रा पर गए हुए हैं और मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इस वजह से ये दोनों वोट नहीं डाल सके. 

दर्जा प्राप्त मंत्री कौन होते हैं? कैसे बनाए जाते हैं और इन्हें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हरियाणा विधानसभा में 88 विधायकों मतदान ने किया. कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में वोट डाला जबकि JJP विधायक नैना सिंह चौटाला विदेश होने के चलते मतदान नहीं कर पाईं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी सत्ता और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.

हिमाचल प्रदेश में कैसे हुई वोटिंग?

हिमाचल प्रदेश में 69 वोट पड़े. इनमें 68 विधानसभा सदस्य और एक कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह ने वोट डाला. बीजेपी के 45 विधायक और कांग्रेस के 22, CPIM 1 और 1 कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह ने मतदान किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement