भारत
Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला EVM में हेरफेर के आरोपों से इंकार कर दिया है, जिसके बाद कांग्रेस इस बात पर भड़क गई है.
jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने EVM में हेराफेरी के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है. कांग्रेस से इस मुद्दे पर विरोध बंद करने की अपील की है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि EVM को हार के लिए बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस को चुनाव परिणाम स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो EVM को सही मानती है, लेकिन जब हार होती है. तो इसे दोषी ठहराया जाता है.
उमर अब्दुल्ला कही ये बात
उमर अब्दुल्ला ने यह बयान एक इंटरव्यू में दिया था, जिसमें उन्होंने चुनावों के परिणामों को मान्यता देने का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि यह नहीं हो सकता कि जब चुनावों में जीत हो, तो EVM को कोई समस्या नहीं होती. जब हार हो तो वही मशीन सवालों के घेरे में आ जाती है. इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने सवाल उठाया कि सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला के रुख में यह बदलाव क्यों आया है? उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी, NCP और शिवसेना-UBT जैसे दलों ने भी EVM पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस चुनाव आयोग के सामने ही यह मुद्दा उठाती है न कि किसी अन्य मंच पर.
ये भी पढ़ें- 'फासीवादी यूनुस..', शेख हसीना ने बांग्लादेश सरकार पर साधा निशाना
मशीनों में हेराफेरी के लगाए आरोप
EVM पर यह विवाद हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद तेज हुआ है, जहां हारने वाले दलों ने मशीनों में हेराफेरी के आरोप लगाए. हालांकि, BJP ने इस तरह के आरोपों को हमेशा नकारा है. कहा है कि जब चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होती, लेकिन जब परिणाम विपरीत आते हैं, तो EVM पर सवाल उठाए जाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.