Advertisement

New Year 2025: नए साल पर Blinkit के CEO बने डिलीवरी एजेंट, पर किस बात पर मांग रहे माफी

नए साल की पूर्व संध्या पर ब्लिंकिट के सीईओ डिलीवरी एजेंट की भूमिका में दिखे. उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली है.

Latest News
New Year 2025: नए साल पर Blinkit के CEO बने डिलीवरी एजेंट, पर किस बात पर मांग रहे माफी
Add DNA as a Preferred Source

देशभर में नये साल के जश्न की तैयारी चल रही है. इसी बीच ब्लिंकिट ने भी अपनी कुछ खास तैयारियां की हैं. इसी कड़ी में ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस नए साल की पूर्व संध्या पर डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभाई. उन्होंने कंपनी की 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस के लिए ऑर्डर पैक करने और डिलीवर करने के लिए गुरुग्राम के एक स्टोर में कैंप लगाया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना अनुभव शेयर करते हुए, उन्होंने चमकीले पीले रंग की डिलीवरी जैकेट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'इस साल NYE पोस्ट की शुरुआत हमारे एक स्टोर (निरवाणा कंट्री, गुरुग्राम में) से कर रहा हूं.' ढींडसा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में ऑर्डर पैक कर दिया, लेकिन औसत पिकिंग समय की तुलना में 'Too Slow' होने की बात मजाकिया अंदाज में कही.

...तो इस बात के लिए मांगी 'माफी'
सीईओ ने तुरंत ही पोस्ट के बाद फूड आइटम्स से भरे ग्रॉसरी के बैग की तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने इसे तीन मिनट से भी कम समय में सफलतापूर्वक पैक कर लिया. 'काम हो गया.' पिक एंड पैक करने में मुझे 2 मिनट 57 सेकंड लगे. उन्होंने कहा, 'ये 'बहुत ही स्लो था.' साथ ही उन्होंने बताया कि स्टोर पर सामान पिक करने का औसत समय 1 मिनट 46 सेकंड था. उन्होंने लिखा, 'देरी के लिए खेद है और जिसने भी यह ऑर्डर दिया है उसे नव वर्ष की शुभकामनाएं.' 

जल्द ही ढींडसा अपने दूसरे ऑर्डर पर लग गए. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी-अभी एक ऑर्डर लिया है जिसमें एक मिनी एयर हॉकी टेबल और कुछ अन्य सामान हैं! इसे भी डिलीवर कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें - 'धनिया स्टॉक से बाहर है...', Blinkit से मिनटों में डिलीवर हो रहा है iPhone 16, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


 

नए साल पर ब्लिंकिट पर बंपर ऑर्डर 
नए साल 2024 की पूर्व संध्या पर, ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने घोषणा की कि कंपनी ने 31 दिसंबर को शाम 5 बजे तक पिछले साल के अपने कुल ऑर्डर की संख्या को पार कर लिया है. यह प्रभावशाली उपलब्धि त्यौहारी सीज़न के दौरान क्विक डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग को उजागर करती है, जो ग्राहकों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करने की ब्लिंकिट की क्षमता को प्रदर्शित करती है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement