Advertisement

National Creators Award: पीएम नरेंद्र मोदी आज कॉन्टेंट क्रिएटर्स को देंगे अवॉर्ड, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

National Creators Award 2024: पीएम मोदी आज देश और विदेश के कॉन्टेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है.

Latest News
National Creators Award: पीएम नरेंद्र मोदी आज कॉन्टेंट क्रिएटर्स को देंगे अवॉर्ड, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

National Creators Awards

Add DNA as a Preferred Source

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में शिरकत करेंगे. इसमें वह तमाम कॉन्टेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करेंगे. इनमें बेस्ट स्टोरी टेलर, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, सेलेब्रिटी क्रिएटर ऑफ द इयर और इंटरनेशनल क्रिएटर कैटगरी जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे. इन पुरस्कारों के लिए जिन लोगों को नॉमिनेट किया गया है, उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कै, कंगना रनौत, मशहरू कॉमेडियन जाकिर खान, संदीप माहेश्वरी, नैज डेली, किली पॉल और नैन्सी त्यागी जैसे नाम शामिल हैं.

खुद पीएम मोदी ने इसके बारे में ट्वीट किया है, "8 मार्च को सुबह 10:30 बजे मैं पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड वितरित करूंगा. ये अवॉर्ड इनोवेशन, क्रिएटिविटी और क्रिएटर कम्युनिटी के शानदार प्रयासों का सम्मान हैं." रिपोर्ट के मुताबिक, इन पुरस्कारों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा नॉमिनेशन हुए और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने वोटिंग डाली. पुरस्कार वितरित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कॉन्टेंट क्रिएटर्स को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें- NDA में शामिल होगी TDP, चंद्रबाबू और पवन से मिले अमित शाह


क्यों दिए जा रहे हैं ये अवॉर्ड?
डिजिटल युग में कॉन्टेंट क्रिएटर्स का प्रभाव बढ़ने की वजह से स्टोरीटेलिंग, सामाजिक परिवर्तन, जलवायु, शिक्षा और गेमिंग जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इन क्षेत्रों से जुड़े कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को आज सम्मानित किया जा रहा है.

किस कैटगरी में कौन हुआ है नॉमिनेट?
ये अवॉर्ड कई कैटगरी में दिए जाने हैं और हर कैटगरी में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें बॉलीवुड एक्टर्स हैं, कॉमेडियन हैं, पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, गेमर्स हैं और कई मोटिवेशनल स्पीकर भी शामिल हैं. साथ ही, कई अन्य तरह के भारतीय और विदेशी कॉन्टेंट क्रिएटरस् भी शामिल हैं.

बेस्ट स्टोरीटेलर कैटगरी के नॉमिनेशन:-
जाकिर खान
कीर्तिका गोविंदासामी
रणवीर अल्लाहबादिया
जील पटेल
अविजीत जमलोकी


डिसरप्टर ऑफ द इयर:-
नैंसी त्यागी
सुशांत दिवगिकर
रेवंत हिमतसिंगका
शिवम मलिक

फेवरेट ग्रीन चैंपियन:
अभिनव यादव
वाणी मूर्ति
रामवीर तंवर

बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज
संदीप माहेश्वरी
सुप्रिया पॉल
सिद्धेश लोकरे
सुशांत दिवगिकर

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर:-
नैज डेली
किली पॉल
मायो मुरासाकी
कसैंड्रा मे
ड्रिव हिक्स

इनके अलावा, अंकित बैयांपुरिया, गोकुल योग, सात्विक योग, कंगना रनौत, जैकी श्रॉफ, सुनील क्षेत्री, सद्गुरु और कटरीना कैफ जैसे लोग भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement