Advertisement

Manipur: मणिपुर BJP के भीतर फूट! 19 विधायक सीएम की मीटिंग से रहे गायब, क्या गिर जाएगी बीरेन सिंह की सरकार

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की ओर से सीएम की अगुवाई वाली एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में 37 में से 19 बीजेपी विधायक गैरहाजिर रहे. 

Latest News
Manipur: मणिपुर BJP के भीतर फूट! 19 विधायक सीएम की मीटिंग से रहे गायब, क्या गिर जाएगी बीरेन सिंह की सरकार

biren singh cm

Add DNA as a Preferred Source

मणिपुर एक साल से ज्यादा समय से सांप्रदायिक हिंसा की जद में है. लंबे समय से हिंसा की घटनाएं वहां निरंतर जारी है. बीच-बीच में ये घटनाएं अपने चरम पर पहुंच जाती है. ऐसा एक बार फिर से पिछले दिनों हुआ है, जब मैतेय समुदाय से आने वाले 6 लोगों की लाश बरामद की गई. इसके बाद से राज्य का सियासी पारा फिर से गरमा चुका है. लोगों का आक्रोश अपने चरम पर जा पहुंचा है. इस सियासी घमासान के बीच बीजेपी बुरी तरह से फंसती हुई नजर आ रही है. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की ओर से सीएम की अगुवाई वाली एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में 37 में से 19 बीजेपी विधायक गैरहाजिर रहे. 

क्या गिर जाएगी बीरेन सिंह की सरकार?
जानकारों के मुताबिक पार्टी के भीतर कुछ भी सही नहीं चल रहा है. हाल में हिंसा के बाद से पार्टी के भीतर सीएम और मौजूदा सरकार को लेकर असंतोष की भावना भड़क चुकी है. माना जा रहा है कि इस अंदरूनी कलह की वजह से बीरेन सिंह की सरकार को खतरा भी हो सकता है. पिछले ही दिनों राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी NPP ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. सीएम की मीटिंग से नदारद रहने वाले नेताओं में मैतेय और कूकी दोनों तबके से आने वाले विधायक शामिल हैं. इस हालिया घटनाक्रम ने राज्य के सीएम के सिरदर्द को बढ़ा दिया है.


ये भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद पूर्व में श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा, हिंदू पक्ष की याचिका के बाद शुरू हुआ सर्वे, सामने आई तस्वीरें


क्या हैं राज्य के सियासी समीकरण?
असल में राज्य में विधानसभा की 60 इनमें से बीजेपी को 53 का समर्थन प्राप्त था. राज्य में बीजेपी ने एक बड़ा गठबंधन बनाया था, इसमें NPP के 7, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के 5, JDU के 1 और 3 निर्दलीय मौजूद थे. NPP की ओर से समर्थन वापसी की घोषणा और बीजेपी के भीतर के फूट को देखते हुए मौजूद सरकार के ठिके रहने को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement