Advertisement

Maharashtra: आखिरकार मुंबई लौटे शिंदे गुट के विधायक, क्या फ्लोर टेस्ट जीतकर बचा पाएंगे सरकार?

Maharashtra में बागी विधायक 12 दिनों बाद आज मुंबई वापस आ गए हैं. वे पहले गुवाहाटी और फिर गोवा में थे. 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट के चलते अब सभी विधायक वापस आ गए हैं. इस दौरान शिंदे गुट के नेता ने एक बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra: आखिरकार मुंबई लौटे शिंदे गुट के विधायक, क्या फ्लोर टेस्ट जीतकर बचा पाएंगे सरकार?
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी पारा बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट के विधायक, जो पहले गुवाहाटी और फिर वे गोवा में थे वे सभी वापस मुंबई आ गए हैं. विधायकों के लिए मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर 3 बड़ी लग्जरी बस मंगाई गई थीं और उन सभी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा था.  वहीं ये सभी गोवा से कमांडो यूनिट की देखरेख में आए थे. 

गोवा पुलिस (Goa) और गोवा की कमांडो यूनिट के बीच गाड़ियों का काफिला निकला था. इस काफिले में कुल 3 बसें थीं, जबकि बसों के आगे पीछे गोवा पुलिस के अधिकारी अपना सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे. इसके पहले गोवा के होटल को हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया था. 

BJP नेता ने KCR पर कसा तंज, बोले-शेर के आने पर भागती हैं लोमड़ियां

कड़ी सुरक्षा के बीच रहे थे विधायक

गोवा के इस होटल में जाने वालों के एंट्री गेट पर पूरी तरह से जांच की जा रही थी. शिवसेना विधायकों ने इसके पहले गुवाहाटी छोड़ने से पहले कामाख्या देवी के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन किये थे. आपको बता दें कि इन विधायकों ने पिछले एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से यहां पर डेरा डाल रखा था और इन सभी की वहां अच्छे से खातिरदारी की गई थी. 

12 दिनों बाद घर वापसी

आपको बता दें कि 50 बागी विधायक जिसमें शिवसेना के 39 विधायक शामिल हैं 12 दिनों के बाद अपने-अपने घरों को वापसी करेंगे. इसके पहले 21 जून को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 20 शिवसेना विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर पहले सूरत और फिर बाद में गुवाहाटी निकल गए. वहां से बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती रही और ये 50 तक जा पहुंची. इस दौरान शिवसेना नेता लगातार इन विधायकों के ऊपर वापस लौटने का दबाव बनाते रहे.

Sonu Sood ने जिस लड़की की कराई थी सर्जरी, वो आज बनी कराटे चैंपियन

वापस आएंगे सभी के शव 

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तो हद ही पार कर दी थी उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अब इन विधायकों के शव वापस आएंगे. हालांकि बाद में उन्होंने इसका सुधार किया और अपने बयान में सुधार किया. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे तक ने इन विधायकों को लेकर कई बयानबाजियां की जो किसी भी सूरत में ठीक नहीं थी.

Truths Related to Dreams: सपने में दिखने वाली ये चीजें देती हैं भविष्य से जुड़ी ये 5 जानकारी

पार्टी को लेकर बढ़ रहा है विवाद

आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद गुट की शिवसेना के प्रवक्ता और विधायक दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा है कि आप एकनाथ शिंदे को लेकर अपना फैसला वापस लें नहीं तो हम कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं.

Maharashtra की राजनीति में नया ट्विस्ट, विधानसभा स्पीकर के लिए MVA ने उतारा प्रत्याशी

आपको बता दें कि केसरकर की ये धमकी एक तरह से इस बात का दावा करती है कि असली शिवसेना को लेकर अगर शिंदे गुट कोर्ट गया तो कहीं उद्धव ठाकरे को पार्टी ही हाथ से न गंवानी पड़ जाए क्योंकि शिवसेना के दो तिहाई से ज्यादा विधायक अब शिंदे गुट के साथ हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement