भारत
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उचक्का तक कह दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके इस बयान से नाराज हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए विवादित बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जहां एक तरफ उनके बयान को लेकर बीजेपी सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस नेता भी आपस में उलझते नजर आ रहे हैं. मुकेश नायक के बयान पर अब दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
जयवर्धन सिंह ने कहा, 'बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरी आस्था का विषय हैं. उनके बारे में जिन्होंने गलत बोला है. आपको उनसे बात करनी चाहिए.' दरअसल कांग्रेस के मीडिाय प्रभारी मुकेश नायक के बयान को लेकर पत्रकार जयवर्धन से सवाल पूछ रहे थे. इस पर वो भड़क गए और कहा कि इसके बारे में उनसे ही पूछिए जिन्होंने ऐसा बयान दिया.
राज्य के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम स्थित है. इस स्थान पर आमजन से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की आस्था है. इतना ही नहीं बड़ी तादाद में विभिन्न दलों के नेता बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाते हैं. यहां पीएम मोदी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने वाले हैं. लेकिन उससे पहले पूर्व मंत्री के बयान ने कांग्रेस को घेरने का बीजेपी को मौका दे दिया.
कमलनाथ भी लेते हैं आशीर्वाद
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उचक्का तक कह दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके इस बयान से नाराज हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम नेता बागेश्वर धाम में जाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद ले चुके हैं. कमलनाथ ने तो छिंदवाड़ा में कथा का भी आयोजन किया था.
"बागेश्वर धाम मेरी आस्था का विषय है...
जिन्होंने उनके बारे में ग़लत बोला है , आप उनसे ही बात कीजिये..."
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के बयान पर भड़के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह....@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/GemTTv1qBk— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 20, 2025
बीजेपी ने सनातन धर्म का बताया अपमान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बागेश्वर धाम देश और दुनिया में धर्म-संस्कृति की आभा बिखेर रहे हैं. एक युवा संत धर्म के प्रति समर्पण के साथ आध्यात्मिकता की आवाज बने हुए हैं. शास्त्री को लेकर कांग्रेस नेता जिस तरह अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं, इस तरह की भाषा सभ्य समाज में कोई स्वीकार नहीं करता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा से साधु-संतों का विरोध करते रहे हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.