Lok Sabha Election live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. आज (4 जून) महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी ये साफ हो जाएगा.
Maharashtra Lok Sabha elections 2024 updates
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में कुल पांच चरणों में मतदान हुए. महाराष्ट्र के सभी 48 सीटों समेत देशभर की 543 सीटों पर नतीजों का एलान होने वाला है. मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो गई है. Exit Poll के नतीजों ने एनडीए की जीत का अनुमान लगाया है. एनडीए को 28 से 32 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पूरे भारत ब्लॉक को 16 से 20 सीटें मिलने की संभावना है. पढ़ें रिजल्ट के लाइव अपडेट्स...
- रायगढ़ से एनसीपी के तटकरे सुनील दत्तात्रेय जीते
- मुंबई साउथ सेंट्रल से अनिल देसाई जीते
- भाजपा के पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
- हाई-प्रोफाइल सीट कल्याण से श्रीकांत शिंदे 62 हजार वोटों से आगे हैं.
- कोल्हापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार छत्रपति शाहा शाहुजी 30 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
- नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी 27 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
- तीसरे दौर की मतगणना के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.
- मुंबई की छह संसदीय सीटों में से पांच पर महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे गुट) आगे चल रहा है.
- नागपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.
- शुरुआती गिनती के अनुसार, भाजपा के पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से आगे चल रहे हैं.
- एनसीपी नेता और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती से आगे चल रही हैं.