Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, जानें 19 अप्रैल को किन-किन राज्यों में होगा मतदान

रईश खान | Updated:Apr 17, 2024, 09:45 PM IST

भारतीय मतदाता

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण में 19 अप्रैल और आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'नॉर्थ-ईस्ट में दोपहर तीन बजे तक चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. जबकि देश के अन्य हिस्सों में शाम 6 बजे तक चुनावी रैलियां समाप्त हुईं.' इस दौरान पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं द्वारा रैली, रोड शो और जनसभाएं की गईं.

18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहला चरण जहां 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है, वहीं आखिरी व सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा.  4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. पहले चरण में किन-किन राज्‍यों में मतदान होंगे और वोटिंग टाइम क्‍या होगा, आइये जानते हैं.

पहले चरण में किन सीटों पर होगा चुनाव

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 first phase campaigning