Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर बंपर वोटिंग, 40 साल का टूटा रिकॉर्ड

Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 1967 में पहली बार बारामूला में संसदीय चुनाव होने के बाद से यहां इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है.

Latest News
 Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर बंपर वोटिंग, 40 साल का टूटा रिकॉर्ड

Jammu Kashmir voting record

Add DNA as a Preferred Source

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीट पर वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल ने कहा कि कभी आतंकवाद से प्रभावित रहे बारामूला सीट पर अब तक का सबसे अधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पोल ने कहा कि बारामूला के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में 44.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां बीते कुछ दशकों में मतदान प्रतिशत 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जाता था. उन्होंने कहा कि 1967 में पहली बार बारामूला में संसदीय चुनाव होने के बाद से यहां इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ. बारामूला लोकसभा क्षेत्र में इससे पहले सबसे अधिक 58.90 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था.

उमर अब्दुल्ला की किस्मत EVM में हुई बंद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस सीट पर चुनाव लड़ रहे 22 उम्मीदवारों में शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत ऐप के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे कम 3.51 फीसद मतदान हुआ. मुंबई की छह लोकसभा सीट पर 46 से 54 प्रतिशत वोट पड़े. ठाणे में 49.81 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73.14 प्रतिशत हुआ.


यह भी पढ़ें- किराए से मकान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, मकान मालिक कभी नहीं करेगा परेशान 


अन्य राज्यों की बात करें तो बिहार में 53.78 प्रतिशत, झारखंड में 63.06 प्रतिशत, ओडिशा में 62.23 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.79 प्रतिशत और लद्दाख में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने कहा कि आंकड़े "अनुमानित रुझान" हैं क्योंकि डेटा अब भी एकत्रित किया जा रहा है. रात करीब 10 बजे आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, अनुमानित मतदान प्रतिशत 59.06 था. 

बता दें कि पिछले चार चरण में कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पांचवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. अब दो और चरण का मतदान बाकी है, जिनके तहत 25 मई और एक जून को वोटिंग होगी. मतगणना 4 जून को होगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement