Advertisement

BSNL 4G SIM Online: खुशखबरी! सिर्फ 10 मिनट में पाएं Free BSNL 4G सिम, जानिए कैसे करें बुक

टेलीकॉम कंपनी BSNL की डिमांड बढ़ने के बाद ज्यादातर यूजर्स स्विच कर रहे हैं. वहीं हम आज आपको घर पर बैठे-बैठे आसानी से BSNL 4G सींम ऑर्डर करने का तरीका बताएंगे.

 BSNL 4G SIM Online: खुशखबरी! सिर्फ 10 मिनट में पाएं Free BSNL 4G सिम, जानिए कैसे करें बुक
Add DNA as a Preferred Source

BSNL New Policy: Jio और Airtel जैसी कंपनियों के रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद टेलीकॉम कंपनी BSNL की डिमांड बढ़ गया है. ज्यादातर यूजर्स अपनी सीम को बदलकर BSNL पर स्विच हो रहे हैं. वहीं BSNL ने भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए नए 4G टावरों के साथ मैदान में उतर रहा है.

2025 तक 5G लॉच करेगा BSNL 
वहीं टॉवरों को अपग्रेड करने के बाद यूजर्स को 5G सेवाएं देने के लिए योजना भी बना रहा है और 2025 तक उसे लॉच करने वाला भी है. वहीं आज हमने आपके लिए ऐसा तरीका लाया है, जिससे आप सिर्फ कुछ मिनटों में BSNL का 4G सीम ऑर्डर कर सकते हैं. दरअसल, BSNL की संस्थापना 15 सितंबर,2000 को की गई थी, जो एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. 

वहीं दूसरी कंपनियों के दाम बढ़ने के बाद ज्यादातर यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि BSNL ने अन्य कंपनियों के मुकाबले रिचार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, साथ ही अन्य कंपनियों से ज्यादा पायदा भी दे रही है. दूसरी तरफ BSNL ने पूरे देश में 15,000 नए 4G टावर लगवा दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Hijab Ban पर आज सुनवाई करेगा Supreme Court, निजी कॉलेज में रोक लगाने के Bombay High Court के फैसले की होगी जांच


मंत्री ज्योतिरादित्य ने कही बड़ी बात 
इस कदम से BSNL यूजर्स को और तेज स्पीड में 4G सेवा देगी. कई रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक सरकार टेलीकॉम कंपनी के लिए बड़ी बात है. वहीं इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में अक्टूबर के अंत तक 80 हजार टॉवर लगवा दिए जाएंगे और बाकी बचे 21 हजार मार्च के अंत तक लगा दिए जाएंगे. वहीं 2025 में कंपनी ग्राहकों को 5G सेवा देने की तैयारी में है.

वहीं BSNL ने प्रून नाम की एक कंपनी के साथ मिलकर  4G सीम को घर पहुंचाने का काम शुरु किया है. चलिए जानते हैं कैसे करे ऑर्डर...

- सिम को ऑर्डर करने के लिए आपके पास अच्छ इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. 

- इंटरनेट कनेक्शन तेज होने पर अपने ब्राउजर में https://prune.co.in/ इस बेबसाइट को खोलों..

- बेवसाइट खुलने के बाद Buy SIM Card वाले ऑप्शन पर कलिक करें

- ऑप्शन चुनने के बाद  देश में भारत (India) चुनें और नेटवर्क ऑपरेटर में BSNL चुनें.

- इसके बाद दाई तरफ दिए गए ऑप्सन से अपने पसंद का FRC प्लान को चुनें.

- वहां मांगी गई पूरी जानकारी को भरें और घर बैठे BSNL के 4G सीम को ऑर्डर करें. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement