भारत
जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध शिव खोड़ी धाम में पवित्र गुफा के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी धाम में भूस्खलन (Landslide) की वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कम से कम 5 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ है. अचानक मंदिर की गुफा के पास पत्थर गिरने लगे जिसमें लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सोमवार दोपहर 3 बजे हुआ है. सोमवार के दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. अचानक पहाड़ गिरने से लोग दहशत में आ गए और पत्थर की चपेट में आने की वजह से कुछ लोगों ने जान गंवा दी. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है पुलिस का रिएक्शन?
पुलिस के मुताबिक पौनी प्रखंड के रांसू क्षेत्र में गुफा में स्थित भगवान शिव के मंदिर के रास्ते में तीर्थयात्री दोपहर करीब तीन बजे एक कतार में खड़े हुए थे.इस घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सरवंत साहनी और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के खावस गांव के निर्मल सिंह की मौत हो गई जबकि सरवंत साहनी का छोटा भाई साहिब साहनी घायल हो गया.
हिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिव खोड़ी भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो जम्मू से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.