Advertisement

रेडिशन होटल के पास धमाके की आवाज सुनी, दमकल विभाग को सुबह 9:18 बजे कॉल मिली, दिल्ली के महिपालपुर में धमाके की आवाज, दिल्ली पुलिस, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, दिल्ली- महिपालपुर में DTC बस का टायर फटा, DTC बस का टायर फटने से आवाज सुनी गई, रेडिसन होटल के पास बस का टायर फटा था | दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास दिखा उमर, दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास दिखा था उमर, धमाके से पहले मस्जिद में गया था उमर नबी, पुरानी दिल्ली की मस्जिद में गया था उमर नबी | आतंकी उमर का नया वीडियो सामने आया, अरुणा आसफ अली रोड पर दिखा उमर, | टीम D में सबको अलग-अलग काम मिले थे, टीम के सभी लोग कोडवर्ड में बात करते थे, टीम D जैश के टॉप कंमाडर के संपर्क में थी | ऑपरेशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी शाहीन, जैश के आतंकी शाहीन को मैडम सर्जन बुलाते, ऑपरेशन हमदर्द को तीन कैटेगरी में बांटा गया था, पैसे का लालच देकर महिलाओं को जोड़ना था | आतंकी शाहीन को मैडम सर्जन नाम दिया गया, ऑपेरशन हमदर्द को अंजाम देने में जुटी थी शाहीन, मुस्लिम महिलाओं को हमदर्दी दिखाकर जोड़ना था काम | आतंकी उमर का एक और CCTV सामने आया, दिल्ली के आसिफ अली रोड पर घूमता दिखा, धमाके से पहले मस्जिद में गया था उमर, मस्जिद में 10 मिनट से ज्यादा रुका

Jammu Kashmir: शिवखोड़ी धाम में अचानक गिरने लगे पत्थर, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

जम्मू और कश्मीर के प्रसिद्ध शिव खोड़ी धाम में पवित्र गुफा के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Jammu Kashmir: शिवखोड़ी धाम में अचानक गिरने लगे पत्थर, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

शिवखोड़ी धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी धाम में भूस्खलन (Landslide) की वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कम से कम 5 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ है. अचानक मंदिर की गुफा के पास पत्थर गिरने लगे जिसमें लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सोमवार दोपहर 3 बजे हुआ है. सोमवार के दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं. अचानक पहाड़ गिरने से लोग दहशत में आ गए और पत्थर की चपेट में आने की वजह से कुछ लोगों ने जान गंवा दी. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है पुलिस का रिएक्शन?

पुलिस के मुताबिक पौनी प्रखंड के रांसू क्षेत्र में गुफा में स्थित भगवान शिव के मंदिर के रास्ते में तीर्थयात्री दोपहर करीब तीन बजे एक कतार में खड़े हुए थे.इस घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सरवंत साहनी और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के खावस गांव के निर्मल सिंह की मौत हो गई जबकि सरवंत साहनी का छोटा भाई साहिब साहनी घायल हो गया.

हिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिव खोड़ी भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो जम्मू से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement