Advertisement

Jaipur News: करवा चौथ पर दिल दहलाने वाली घटना, झगड़े में पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Jaipur Couple Suicide: जयपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी के बीच देर से आने को लेकक विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. 

Latest News
Jaipur News: करवा चौथ पर दिल दहलाने वाली घटना, झगड़े में पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

सांकेतिक चित्र

Add DNA as a Preferred Source

करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के प्यार और भरोसे का प्रतीक है. हालांकि, जयपुर (Jaipur) में इस दिन एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पति के देर से आने को लेकर कपल के बीच में जोरदार झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े के बाद नाराज होकर पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. पत्नी की मौत से दुखी और परेशान युवक ने खुद भी देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले उसने अपने भाई को वॉट्सऐप पर एक मैसेज भी भेजा था. 

आत्महत्या करने से पहले भाई को भेजा मैसेज
जयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक पति की पहचान घनश्याम (38) नाम के शख्स के तौर पर हुई है. काम से देर से लौटने पर पत्नी मोनिका (35) ने नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. विवाद बढ़ने पर मोनिका ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. पत्नी की मौत से परेशान होकर घनश्याम ने घर लौटकर फांसी लगा ली. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने भाई को मैसेज कर कहा कि पत्नी की मौत से वह बहुत दुखी है और अब जीना नहीं चाहता है. 


यह भी पढे़ं: पंजाब में मनी भिंडर के 3 गुर्गे गिरफ्तार, Lawrence गैंग के इशारे पर करते थे टारगेट किलिंग


पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. हमने मोबाइल से वह मैसेज भी जब्त किया है जो मौत से पहले घनश्याम ने अपने भाई को भेजा था. दोनों ही पक्षों के परिवार को सूचना दी गई है. करवा चौथ के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने सबको हैरान कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर ने यात्रियों को दी गजब चेतावनी, 'OYO रूम नहीं कैब है, यहां रोमांस न करें'


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement