भारत
भारत की एक महिला ने 52 साल की उम्र में बड़ा काम कर दिखाया है. महिला ने समुद्र में 150 किलोमीटर तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है.
भारत की एक महिला ने 52 साल की उम्र में देश का नाम रोशन कर दिखाया है. उन्होंने समुद्र में 150 किलोमीटर का सफर तैरकर पूरा किया. ऐसा करने वाली वो पहली एशियाई महिला बन गई हैं. महिला की पहचान गोलि श्यामला के नाम से हुई है. ये भारत के आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. गोलि श्यामला विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक 150 किलोमीटर समुद्र में तैरकर इतिहास रचने वाली हैं.
गोलि श्यामला ने बनाया नया रिकॉर्ड
गोलि श्यामला न इस उम्र में भी खुद को काफी फिट रखा है. उन्होंने 150 मीटर की दूरी तय कर नया इतिहास रच दिया है. विशाखापत्तनम से काकीनाडा तक की ये अद्भुत यात्रा न केवल उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, बल्कि उन लोगों को प्रेरणा भी देती है जो युवा अवस्था में ही हार मान लेते हैं.
आपको बता दें कि श्यामला ने 28 दिसंबर को अपनी यात्रा शुरू की. इसका आयोजन कोरोमंडल ओडिसी ओशन स्विमिंग ऑर्गनाइजेशन ने किया था. श्यामला ने बताया कि इससे पहले उन्होंने 2021 में राम सेतु और फरवरी 2023 में लक्षद्वीप द्वीपों के बीच तैराकी की थी.श्यामला की इस ऐतिहासिक यात्रा में उनकी 14 सदस्यों की टीम ने साथ दिया था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.