Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IRCTC: Railway ने एक साथ दी 'गुड और बैड न्यूज'! आपके लिए जानना बेहद जरूरी

IRCTC: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाले सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया गया है. हालांकि रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाला नाश्ता और खाना महंगा कर दिया है.

Latest News
IRCTC: Railway ने एक साथ दी 'गुड और बैड न्यूज'! आपके लिए जानना बेहद जरूरी

Vande bharat express Railway

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक 'गुड और बैड न्यूज' दी है. रेल मंत्रालय ने प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाले सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो टिकट बुकिंग करते समय खाने का ऑप्शन सिलेक्ट नहीं करते थे. अब ऐसे यात्रियों को सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. खाने की बुकिंग न करने वाले यात्री ट्रेन में यात्रा के दौरान सामान्य कीमत पर ही पानी, चाय ले सकेंगे. इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाला नाश्ता और खाना महंगा कर दिया है.

रेलवे बोर्ड ने इसको लेकर भी सर्कुलर जारी भी किया है. रेलवे द्वारा राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस को लेकर जारी किए गए सर्कुलर में प्राइस लिस्ट भी दी गई है. इस लिस्ट के अनुसार, इन ट्रेनों के 1A/EC कोच में मार्निंग टी 35 रुपये की उपलब्ध होगी. पहले से बुकिंग करने वालों के लिए ब्रेक फास्ट 140 रुपये, लंच और डिनर 245 रुपये और इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 140 रुपये में उपलब्ध होगी. हालांकि जो लोग ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर व इवनिंग टी का प्रीपेड ऑर्डर करेंगे उन्हें हर ऑर्डर पर 50 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

पढ़ें- Train Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम में बिना इंजन उल्टी दौड़ी रेल, आधा किलोमीटर बाद डिरेल होकर थमे पहिए

Rajdhani Express/ Shatabadi Express / Duranto Express के 2AC/3AC/CC कोच में मार्निंग टी की कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा प्रीपेड बुकिंग पर ब्रेकफास्ट 105 रुपये, लंच व डिनर 185 रुपये और इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 90 रुपये में उपलब्ध होगी. ट्रेन यात्रा पर इनकी डिमांड करने वाले व्यक्ति को हर ऑर्डर पर 50 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. Duranto एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में प्रीपेड ऑर्डर पर ब्रेक फास्ट 65 रुपये, लंच व डिनर 120 रुपये, इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 50 रुपये में उपलब्ध होंगे. यात्रा के दौरान दुरंतो कोच में स्लीपर कोच ब्रेकफास्ट और लंच व डिनर डिमांड करने वालों को हर ऑर्डर पर 50 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

पढ़ें- IRCTC rules changed: टिकट नहीं होने पर भी टीटीई आपको ट्रेन से नहीं उतार सकता, जानिए रेलवे का यह नियम

इसी तरह Tejas Express के 1AC / EC कोच में प्रीपेड बुकिंग पर ब्रेकफास्ट 155 रुपये, लंच व डिनर 244 रुपये और इविंग टी स्नैक्स के साथ 105 रुपये में उपलब्ध होगी जबकि यात्रा के दौरान इन तीनों items के लिए 50 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. तेजस एक्सप्रेस के 2AC/3C/CC कोच में ब्रेक फास्ट 122 रुपये, लंच व डिनर 222 रुपये और इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 66 रुपये में उपलब्ध होगी. यात्रा के दौरान इन तीनों ही चीजों पर 50 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.

पढ़ें- Kanwar Yatra: जाना है हरिद्वार तो न हो परेशान! Indian Railways ने दी गुड न्यूज

Vandebharat Express में मार्निंग टी की कीमत 15 रुपये तय की गई है. इस ट्रेन में प्रीपेड बुकिंग पर 1AC/EC कोच में ब्रेक फास्ट 155 रुपये, लंच व डिनर 244 रुपये और इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 105 रुपये में उपलब्ध होगी जबकि 2AC/3AC/CC कोच में प्रीपेड ब्रेकफास्ट 122 रुपये, लंच व डिनर 222 रुपये और इवनिंग टी स्नैक्स के साथ 66 रुपये में उपलब्ध करवाए जाएंगे. वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान ये चीजें ऑर्डर करने पर 50 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement