Advertisement

IAS Athar Aamir ने शेयर किया महरीन का खूबसूरत वीडियो, लिखा-'हमेशा-हमेशा', आज है निकाह

आज IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी निकाह के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

IAS Athar Aamir ने शेयर किया महरीन का खूबसूरत वीडियो, लिखा-'हमेशा-हमेशा', आज है निकाह

Athar Amir and Mehreen kazi wedding

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: IAS टीना डाबी के बाद अब उनके एक्स हसबैंड IAS अतहर आमिर खान भी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार अतहर आमिर आज डॉ. महरीन काजी से निकाह करने वाले हैं. दोनों ने जुलाई में सगाई की थी. तब से अब तक इनकी शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं. दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से यह बात सामने आई है कि अतहर और महरीन 1 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया मेहंदी का वीडियो 
अतहर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर मेहंदी का वीडियो शेयर किया है. इसमें महरीन हाथों में मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. फोटोज में महरीन हल्के संतरी रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. गले में नेकलेस, सिर पर मांग टिका और कानों में झुमके पहने महरीन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो को लेवलअप स्टूडियो ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें - कूनो नेशनल पार्क के ‘चीते’ रामलीला में पहुंचे, महफिल में बांधा समां

अतहर आमिर ने भी पोस्ट किया वीडियो
अतहर आमिर ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी शादी के वेन्यू का वेलकम बोर्ड नजर आ रहा है. साथ ही महरीन के बाथ पर अतहर के नाम की मेहंदी भी साफ देखी जा सकती है. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है- Always And Forever! ...

ये भी पढ़ें - राजस्थान पहुंचते ही लोगों से माफी क्यों मांगने लगे पीएम मोदी? वीडियो में जानिए वजह

पहले टीना डाबी से की थी शादी
2015 में अतहर आमिर और टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा साथ में पास की थी. टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था. अतहर आमिर की दूसरी रैंक आई थी. तभी से दोनों में प्यार पनपा और उन्होंने शादी कर ली. फिर दोनों का रिश्ता अच्छा न चलने के बाद अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया. अब अतहर डॉ. महरीन काजी से निकाह करने वाले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement