Advertisement

अटल टनल में फंसे 1000 से अधिक वाहन, बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, बर्फ में फिसलने लगीं गाड़ियां

मनाली के सोलांग नाला से अटल टनल तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं. प्रशासन जाम को खुलवाने में लगा हुआ है. लोग यहां छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं.

Latest News
अटल टनल में फंसे 1000 से अधिक वाहन, बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, बर्फ में फिसलने लगीं गाड़ियां
Add DNA as a Preferred Source

हिमाचल प्रदेश के मनाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अटल टनल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं. बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां फिसली हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले लोग छुट्टियां मनाने पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में मनाली में सोलांग नाला से अटल टनल तक सैंकड़ों गाड़ियां फंस गई हैं. मनाली का पुलिस प्रशासन इस जाम को खुलवाने में लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक 700 के करीब वाहनों को निकाला जा चुका है. 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस प्रशासन जाम में फंसी गाड़ियों को निकालने में लगा है. अब तक 700 के आस पास गाड़ियां निकाली जा चुकी हैं. पुलिस धुंधी  पुल से सोलंगनाला की ओर सैंकड़ों वाहन भेज दिए हैं. बताया जा रहा है कि साउथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में अधिक वाहन अभी भी फंसे हैं. इन वाहनों को निकालने में प्रशासन मेहनत कर रहा है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी की वजह जाम की समस्या देखने को मिल रही है. जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं. 

काटे गए बिजली-पानी के कनेक्शन
भारी बर्फबारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य में 30 और 2 नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ जिलों के डिविजनल एरिया में बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटे गए हैं. बदलते मौसम के चलते प्रशासन सर्तक है. बता दें, विंटर कार्निवाल देखने के लिए भी बहुत से लोग हिमाचल की ओर जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Places To Visit In Manali: मनाली जा रहे हैं तो इन जगहों की जरूर करें सैर, Low Budget Destination हैं सभी जगह


 

कैसा रहेगा अगले दिन का मौसम
मोसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंची इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी के बकरा डैम जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी की है. बता दें, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement