भारत
Gorakhpur News: पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब शिवराज निषाद अपनी दो बच्चियों को बाइक पर बैठाकर बाजार से लौट रहा था. उसी दौरान हाईटेंशन तार गिर गया.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. सोनबरसा बाजार में एक बाइक सवार पर हाईटेंशन तार गिर गई. जिसके करंट से लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद गुस्साए भीड़ ने सड़क जाम कर दी और इन मौतों के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया.
जानकारी के मुताबिक, घटना एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला की है. 24 साल का शिवराज निषाद अपनी 2 साल की बेटी और 9 साल की भतीजी को बाइक पर बैठाकर सोनबरसा बाजार से घर आ रहा था. तभी पुलिस के पास एचटी लाइन का तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया. तार में हाईवोल्ट का करंट आ रहा था. तीनों की वहीं झुलसकर मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का उठाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने रोक दिया. काभी देर समझाने के बाद लोगों ने शवों को उठाने दिया. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. यहां की तारें बहुत कमजोर हैं. लेकिन बिजली इन्हें बदलने के लिए सुध ही नहीं लेता.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी से फोन पर तत्काल बात की और मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने इस घटना में मृत युवक और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति की और घायलों के लिए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.