Advertisement

Hathras Stampede: भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के बारे में नया दावा, 'दूध से स्नान, आश्रम में होता था लड़कियों का डांस'

Hathras Stampede Bhole Baba: हाथरस हादसे के बाद से कथावाचक सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के बारे में रोज नए दावे सामने आ रहे हैं. अब उनके एक करीबी दोस्त ने हैरान करने वाले दावे किए हैं. 

Latest News
Hathras Stampede: भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के बारे में नया दावा, 'दूध से स्नान, आश्रम में होता था लड़कियों का डांस'

भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि

Add DNA as a Preferred Source

हाथरस हादसे (Hathras Stampede) में 122 लोगों की जान गई थी और अब तक पीड़ित परिवार सदमे में जी रहे हैं. इस हादसे के बाद से कथावाचक सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा काफी चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दायर एफआईआर में उनका नाम नहीं है, लेकिन खबरों में रोज उनके आश्रम और कामकाज को लेकर चर्चा हो रही है. भोले बाबा के एक करीबी मित्र ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में हैरान करने वाले दावे किए हैं. 

पूर्व करीबी ने किया हैरान करने वाला दावा
हाथरस हादसे के कुछ पीड़ितों का कहना है कि घटना के बाद बाबा कार में बैठकर चले गए थे. यूपी पुलिस में काम कर चुके नाजर सिंह का कहना है कि भोले बाबा के पास कोई दिव्य शक्ति नहीं है. उनके आश्रम में कई तरह के गैर-कानूनी काम होते हैं. सिंह का कहना है कि सूरजपाल के आश्रम में रोज दूध से स्नान किया जाता है और फिर उस दूध का इस्तेमाल खीर बनाने के लिए होता है. खीर का यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाता है. 


यह भी पढ़ें: युवक को बार-बार क्यों डस रहा था एक ही सांप, क्या है रहस्यमयी कहानी...


'आश्रम में लड़कियों का डांस कराया जाता है'
नाजर सिंह का कहना है कि आश्रम के अंदर कई तरह के गलत काम भी होते हैं. उन्होंने कहा, 'बाबा सूरजपाल के आश्रम में लड़कियों का डांस कराया जाता है. आज तक किसी को पता नहीं चला है कि आखिरकार उन्होंने नौकरी क्यों छोड़ी थी. एक बार मैं उनके आश्रम में गया तो मैंने देखा कि 30-40 लड़कियों का डांस हो रहा था और भोले बाबा ऊपर से देख रहे थे.'


यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में भूकंप के झटके, 4.1 तीव्रता से हिल गई Baramulla की धरती


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement