Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Haryana Elections 2024: हरियाणा के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें किए कौन से 20 बड़े वादे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने 20 बड़े वादे किए हैं.

Latest News
Haryana Elections 2024: हरियाणा के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें किए कौन से 20 बड़े वादे
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारतीय जनता पार्टी (भाजप) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections 2024) के लिए पार्टी का संकल्प पत्र  (BJP Sankalp Patra) जारी कर दिया. रोहतक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है. रोहतक में आयोजित समारोह में कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद आज भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रोहतक में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस संकल्प पत्र की संस्कृति नहीं समझती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

यही नहीं संकल्प पत्र में चिरायु आयुष्मान योजना के तहत आपको प्रति वर्ष मिलने वाले 5 लाख रुपये को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की बात कही गई है. 24 फसलों पर एमएसपी जारी रहेगी. 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अंत्योदय बीपीएल परिवारों को हम 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देना जारी रखेंगे. हरियाणा सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने की गारंटी देगी.

घोषणा पत्र के 20 बड़े वादे

  1. सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा.  
  3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 वर्ष से अधिक हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. 
  4. 24 फसलों पर एमएसपी जारी रहेगी.
  5. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना 'खर्ची' पक्की सरकारी नौकरी
  6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
  7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास
  8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त
  9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी.
  10. हर घर गृहणी योजना तहत 500 रुपये में सिलेंडर.
  11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर
  12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
  13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
  14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत
  15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड
  16. डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि
  17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति
  18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी
  19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
  20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement