Advertisement

नए साल के जश्न के बीच गुजरात में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में आग लगने से 4 की मौत, कई घायल

Gujarat Fire News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार मजदूरों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वह इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे.

Latest News
नए साल के जश्न के बीच गुजरात में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में आग लगने से 4 की मौत, कई घायल

 Hyderabad Fire

Add DNA as a Preferred Source

नए साल को लेकर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं गुजरात में खुशी का माहौल गम में बदल गया. सूरत में मंगलवार देर शाम एक स्टील प्लांट में आग लग गई. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) में यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि जलता हुआ कोयला अचानक फैल जाने से प्लांट के एक हिस्से में आग फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर में पूरे प्लांट को चपेटे में ले लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार मजदूरों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वह इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ कारखाने का निरीक्षक घटना की जांच करेंगे.

हजीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement